- बिहार के वैशाली जिले में साधु के भेष में घूमने वाले मुस्लिम युवक पकड़े गए
- बसहा बैल के साथ घूम घूम कर भिक्षा मांग रहे थे ये छह मुस्लिम युवक
- पकड़े गए मुस्लिम युवकों का कहना है कि उन्होंने पेट पालने के लिए ऐसा किया
Hajipur : हाजीपुर में साधु के भेष में घूमने वाले 6 मुस्लिम युवक पकड़े गए हैं। आरोप है कि ये सभी युवक भेष बदलकर नंदी बैल के साथ घूम रहे थे। पकड़े जाने पर इन सभी युवकों की पिटाई की गई है। इन मुस्लिम युवकों पर नंदी बैल को ले जाने का आरोप है। इन मुस्लिम युवकों को पकड़कर थाने ले जाया गया। ये मुस्लिम युवक एक मंदिर के सामने भीख मांग रहे थे जिस पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया। नंदी बैल के साथ घूमकर भिक्षा मांगने वाले युवकों के नाम सय्यद अली, सुबराती, करीम अहमद, हसन और हलीम अहमद है। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को आपत्ति इस बात पर थी कि ये मुस्लिम होकर भगवा वस्त्र पहनकर भीख क्यों मांग रहे हैं। इन युवकों के आतंकी होने की आशंका भी जताई जा रही है।
पेट पालने के लिए ऐसा किया-मुस्लिम युवक
बजरंग दल के एक कार्यकर्ता ने कहा कि हमने इनसे पूछा कि सावन महीने में ये लोग हिंदू के वेष में नंदी महाराज को लेकर वैशाली जिले में क्यों आए हैं? ये बताने में आना-कानी करने लगे। इनमें से ज्यादातर बांग्लादेशी मुसलमान और रोहिंग्या हैं। ये जानबूझकर हमारी आस्था को कलंकित कर रहे हैं। बजरंग दल के कार्यकर्ता ने कहा कि ये आतंकी घटना को अंजाम देने के लिए हाजीपुर में आए हैं। वहीं पकड़े गए युवाओं का कहना है कि वे अपना पेट पालने के लिए ऐसा करने के लिए मजबूर हैं। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।