लाइव टीवी

ईडी के इन सवालों का सोनिया गांधी को करना पड़ सकता है सामना, एक नजर

Updated Jul 21, 2022 | 10:38 IST

National Herald Case में Rahul Gandhi के बाद अलावा Enforcement Directorate (ED) की Team Sonia Gandhi से पूछताछ करेगी । Times Now Navbharat के पास ED की पूछताछ में Sonia Gandhi से पूछे जाने वाले सवालों की List मौजूद है। देखिए कौनसे सवाल पूछे जाएंगे।

Loading ...
मुख्य बातें
  • नेशनल हेरॉल्ड केस में सोनिया गांधी से होनी है पूछताछ
  • जून में राहुल गांधी से भी हो चुकी है पूछताछ
  • सोनिया गांधी से पूछताछ के खिलाफ कांग्रेस करेगी सत्याग्रह

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी पूछताछ करने वाले हैं। यंग इंडिया और एजेएल के बीच किस तरह के रिश्ते थे। एजेएल और यंग इंडिया के बीच जब  व्यापारिक लेन देन हुई तो उसमें नियमों की अनदेखी क्यों की गई। सोनिया गांधी से पूछताछ से पहले राहुल गांधी से पूछताछ हो चुकी है। पूछताछ से पहले ही कांग्रेस ने पूरे देश में विरोध करने का फैसला किया है। तमिलनाडु कांग्रेस ने तो सोनिया गांधी के पुराने बयान को ट्वीट किया जिसमें उन्होंने कहा था कि इंदिरा की बहू हूं किसी से डरती नहीं...इन सबके बीच हर एक की दिलचस्पी से है सोनिया गांधी के सामने वो कौन से सवाल आ सकते हैं जिन्हें ईडी के अधिकारी पूछेंगे। 

संभावित सवालों की लिस्ट

  • एजेएल कि रिपोर्ट में लोन का जिक्र क्यों नहीं
  • एजेएल पर कितने करोड़ की देनदारी थी
  • टेकओवर से पहले क्या अफसरों की बैठक हुई
  • यंग इंडिया ने एजेएल को अनसेक्योर्ड लोन क्यों दिया
  • एजेएल ने रकम कांग्रेस को क्यों नहीं दिखाई
  • यंग इंडिया ने एजेएल को शेयर पेमेंट कैसे दी

कांग्रेसी नेता सत्याग्रह नहीं, दुराग्रह कर रहे हैं-बीजेपी
इससे पहले बीजेपी के कद्दावर नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आखिर कांग्रेस सच से क्यों डर रही है। सोनिया गांधी और राहुल गांधी दोनों जमानत पर बाहर हैं। जब इन लोगों से पूछताछ की जाती है तो ये लोग सत्याग्रह का ढोंग करते हैं, दरअसल कांग्रेसी नेता सत्याग्रह नहीं बल्कि दुराग्रह कर रहे हैं। 

'राजनीतिक रूप से अनुत्पादक हैं राहुल गांधी', कांग्रेस नेता पर स्मृति ईरानी का तीखा हमला

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।