लाइव टीवी

Times Now Navbharat की लॉन्चिंग से पहले एडिटर-इन-चीफ नाविका कुमार का खास संदेश, यहां देख‍िये और सुनिये

Updated Aug 01, 2021 | 08:23 IST

Times Now Navbharat चैनल के लॉन्‍च से पहले एडिटर-इन-चीफ नाविका कुमार ने कोरोना वायरस महामारी के बीच संक्रमण से बचाव को लेकर लोगों को मास्‍क पहनने और अन्‍य सावधानियां बरतने की सलाह दी।

Loading ...

Times Now Navbharat: टाइम्स नेटवर्क का हिन्दी समाचार चैनल 'टाइम्स नाउ नवभारत' आज (रविवार, 1 अगस्‍त) सुबह 10 बजे से दर्शकों के बीच होगा। एडिटर-इन-चीफ नाविका कुमार ने वादा किया है कि हिन्‍दी समाचार चैनलों की भीड़ में टाइम्‍स नाउ नवभारत अलग होगा। चैनल के लॉन्‍च से पहले उन्‍होंने कोविड-19 को लेकर लोगों को आगाह किया और संक्रमण से बचाव के लिए मास्‍क पहनने, दो गज की दूरी बरतने, अपनी बारी आने पर वैक्‍सीन लेने और इससे बचाव को लेकर हर वो सावधानी बरतने पर जोर दिया, जिससे कोरोना वायरस महामारी लोगों से कोसों दूर रह सके। यहां देख‍िये और सुनिये कोरोना वायरस महामारी के बीच संक्रमण से बचाव को लेकर टाइम्‍स नाउ नवभारत की एडिटर-इन-चीफ नाविका कुमार का संदेश।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।