लाइव टीवी

Tirupati : सीएम जगन रेड्डी ने दिए जांच के आदेश, ऑक्सीजन की कमी से 11 कोरोना मरीजों की मौत

 Tirupati Oxygen Death CM Jagan Reddy orders probe
Updated May 11, 2021 | 08:00 IST

घटना पर मुख्यमंत्री वाईएस जगन रेड्डी ने दुख जताया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने इस घटना का पूरा ब्यौरा मुख्यमंत्री को दिया है। सीएम रेड्डी ने इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं। 

Loading ...

हैदराबाद : तिरूपति के रूइया अस्पताल में समय पर मेडिकल ऑक्सीजन पहुंचने में देरी होने पर कोरोना के 11 मरीजों की मौत हो गई। यह घटना सोमवार शाम की है। ऑक्सीजन टैंकर समय पर नहीं पहुंचने के चलते यह दुखद घटना हुई। सूत्रों का कहना है कि ऑक्सीजन की आपूर्ति में थोड़ी देर की बाधा मरीजों के लिए काल बन गई। इस हादसे में कम से कम 11 मरीजों की मौत हुई है। घटना पर मुख्यमंत्री वाईएस जगन रेड्डी ने दुख जताते हुए पीड़ित परिजनों को सांत्वना दी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने इस घटना का पूरा ब्यौरा मुख्यमंत्री को दिया है। सीएम रेड्डी ने इस घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।