नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए जमकर प्रचार कर रहे हैं। इस दौरान अमित शाह ने डोमजूर में एक रिक्शा चालक और भाजपा समर्थक के आवास पर दोपहर का भोजन किया। इस निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार राजीब बनर्जी भी उनके साथ भोजन के समय उपस्थित थे। रिक्शा चालक के यहां भोजन करते हुए उनकी फोटो भी सामने आई हैं।
अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, 'आज डोमजुर में श्री शिशिर साना जी के घर भोजन किया। इस अविस्मरणीय आतिथ्य व अत्यंत स्वादिष्ट भोजन के लिए उनका व उनके परिजनों का ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूँ।'
चुनावी राज्य पश्चिम बंगाल में आज अमित शाह के कई रोड शो हैं। डोमूर में शाह ने कहा, 'आज मैं यहां भाजपा के वरिष्ठ नेता राजीब बनर्जी का प्रचार करने आया हूं, एक ही पंचायत में मेरा दौरा हुआ। मुझे पूरा भरोसा है राजीब जी प्रचंड बहुमत से इस सीट पर कमल खिलाएंगे। 2 मई को जब मतगणना होगी तो पश्चिम बंगाल में 200 से ज्यादा सीटों के साथ भाजपा की सरकार बनेगी। ममता बनर्जी की हताशा उनके भाषण में, वक्तव्य में और व्यवहार में उजागर हो रहा है। यह बता रहा है कि भाजपा की जीत हो रही है।'
'इकॉनोमिक्स टाइम्स' के साथ बातचीत में शाह ने कहा, 'स्थिति बहुत अच्छी है। बंगाल के लोग बदलाव के लिए तैयार हैं। हम 200 से अधिक सीटें जीतेंगे। यह 2017 में उत्तर प्रदेश में बीजेपी को मिली जीत से बड़ी होगी। मैं 2017 से कह रहा हूं कि बीजेपी बंगाल में अच्छा करेगी। 2019 में मैंने कहा कि हम 21 सीटें जीतेंगे। मुझे पूरा स्पष्ट है कि पश्चिम बंगाल के लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्वास है।'