लाइव टीवी

Exclusive: CM धामी बोले- हरिद्वार को नहीं बनने देना चाहते हैं कोरोना का केंद्र, इसलिए बैन की कांवड़ यात्रा

Updated Jul 15, 2021 | 22:56 IST

टाइम्स नाउ से बात करते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हरिद्वार कुंभ में हुए कथित आरटी-पीसीआर टेस्ट के दोषियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा।

Loading ...
मुख्य बातें
  • टाइम्स नाउ से बातचीत करते हुए उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहीं कई बातें
  • सीएम धामी ने कांवड़ यात्रा को राज्य में बैन करने की वजह का किया खुलासा
  • हरिद्वार कुंभ में हुए कथित आरटीपीसीआर टेस्ट घोटाले के दोषियों को नहीं बख्शेंगे- धामी

नई दिल्ली: उत्तराखंड के नवनियुक्त मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टाइम्स नाउ की ग्रुप एडिटर नविका कुमार को दिए एक खास इंटरव्यू में कई मुद्दों को लेकर अपनी बेबाक राय रखी। उन्होंने कावंड यात्रा को बैन करने से लेकर कुंभ मेले के दौरान हुए कथित आरटीपीसीआर टेस्ट घोटाले पर खुलकर अपनी राय रखी। सीएम धामी ने सभी कांवड़यात्रियों से इस यात्रा को इस बार प्रतीकात्मक रूप से रखने की अपील की और कहा कि वो घर पर भजन करें।

अपने को समझूंगा धन्य

खुद को मुख्यमंत्री बनाए जाने पर पार्टी का धन्यवाद देते हुए सीएम धामी ने कहा, 'मेरी पार्टी ने, प्रधानमंत्री जी ने, राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने और गृह मंत्री जी ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है, मैं निश्चित रूप से इतना ही कह सकता हूं कि एक सिपाही के बेटे को मुख्य सेवक का काम दिया है। मेरे से जो अपेक्षा है, मेरे पर जो उन्होंने विश्वास किया है मैं उसे पूरे प्राणों-प्रण से पूरा करूंगा। हर संभव कोशिश करूंगा कि जहर नागरिक के लिए कुछ खुशहाली लेकर आऊं और कुछ ना कुछ उनका सहयोगी बनूं और सरकार के रूप में उनका साझीदार बनूं, मैं ये सब कर पाउंगा तो मैं अपने आप को धन्य समझूंगा।'

कांवड यात्रा पर बैन लोगों के हित में 
सीएम धामी से जब पूछा गया कि एक तरफ यूपी ने कांवड़ यात्रा जारी रखने का फैसला किया है जबकि आपने यात्रा को बैन करने का फैसला किया है? सीएम धामी ने कहा, 'हम कांवड़ यात्रा के होस्ट हैं, यहां तो उत्तर प्रदेश ही नहीं, राजस्थान,  हरियाणा, मध्य प्रदेश से भी यहां आते हैं। हमारे यहां पर हम होस्ट हो जाते हैं और सारा केंद्र हरिद्वार बन जाता है। यहां लाखों में नहीं करोड़ों में लोग आ जाते हैं। हमने प्रदेश की सुरक्षा के लिए, हरिद्वार कोविड का केंद्र ना बने इसलिए यह निर्णय लिया है। लोगों की जानमाल के लिए फैसला लिया। हम भी भोलेनाथ पर आस्था रखते हैं, भोलेनाथ को भी अच्छा नहीं लगेगा कि कोरोना की वजह से किसी की जान जाए या हमारी ढिलाई की वजह से किसी को परेशानी हो। इसलिए हम हरिद्वार को केंद्र नहीं बनना चाहते हैं। हमने लोगों की जानमाल को प्राथमिकता पर रखा है।'

आम आदमी पार्टी के राज्य में चुनाव लड़ने पर कही ये बात

 आम आदमी पार्टी के उत्तराखंड में चुनाव लड़ने संबंधी पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा, 'दिल्ली और उत्तराखंड में जमीन और आसमान का अंतर है। वहां मोदी जी की केंद्र तथा राज्य सरकार ने अलग-अलग काफी काम किया है। हम पहले से ही चौबीस घंटे बिजली दे रहे हैं, अच्छा पानी दे रहे हैं। और अच्छी सरकार भी दे रहे हैं। उत्तराखंड की जनता जानती है, और दिल्ली का मॉडल उत्तराखंड में नहीं चलता है। उत्तराखंड की भगौलिक परिस्थिति अलग है वहां हर जिले से लेकर ब्लॉक तक की अपनी अलग-अलग समस्याएं हैं।'

कुंभ के कथित आरटीपीसीआर टेस्ट के दोषियों पर कड़ा एक्शन
जब सीएम धामी से कुंभ के कथित आरटी-पीसीआर टेस्ट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि 'उस पर जांच चल रही है और जो भी दोषी अधिकारी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी। इस पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी। एक बार जांच रिपोर्ट आएगी तो और जल्द ही आपको कार्रवाई दिखाई देगी।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।