लाइव टीवी

'1 लाख का मोबाइल खरीद सकते हो तो 1000 रु. की तलवार क्यों नहीं', साध्वी सरस्वती के विवादित बोल

Updated Dec 13, 2021 | 11:13 IST

VHP leader Sadhvi Saraswati : साध्वी सरस्वती ने कहा, 'दुनिया भर में गोमाता की पूजा होती है लेकिन कर्नाटक में मांस के लिए इन्हें मार दिया जाता है। ऐसे हत्यारों को देश में रहने का कोई अधिकार नहीं है। हमें गोमाता की रक्षा के लिए अपने पास तलवार रखना होगा।'

Loading ...
मुख्य बातें
  • कर्नाटक के करकला में आयोजित समारोह में बोल रही थीं साध्वी सरस्वती
  • उन्होंने गोमाता की रक्षा करने के लिए लोगों से तलवार खरदीने की अपील की
  • साध्वी ने लव जिहाद और धर्मांतरण के खिलाफ सख्त कानून बनाने की मांग की

बेंगलुरु : विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की नेता साध्वी सरस्वती ने विवादास्पद बयान दिया है। साध्वी ने कहा है कि 'लोग यदि एक लाख रुपए का मोबाइल खरीद सकते हैं तो उन्हें एक हजार रुपए का तलवार खरीदकर अपने घरों में जरूर रखना चाहिए। तलवार होने से हम अपनी मां की सुरक्षा तो कर सकेंगे। अगर इतना भी नहीं कर सकते तो हमें चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए। अपनी गोमाता की रक्षा तो करनी ही चाहिए।' साध्वी करकला में हिंदू संगम समारोह में बोल रही थीं। इस कार्यक्रम का आयोजन विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल ने किया था।

लव जिहाद, धर्मांतरण के खिलाफ बने सख्त कानून-साध्वी

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए साध्वी ने कहा, 'दुनिया भर में गोमाता की पूजा होती है लेकिन कर्नाटक में मांस के लिए इन्हें मार दिया जाता है। ऐसे हत्यारों को देश में रहने का कोई अधिकार नहीं है। हमें गोमाता की रक्षा के लिए अपने पास तलवार रखना होगा।' उन्होंने कहा कि कर्नाटक में कुछ देशविरोधी तत्व टीपू सुल्तान की प्रशंसा कर रहे हैं। हमें उनके खिलाफ प्रदर्शन करना चाहिए। सरकार को गोहत्या, लव जिहाद एवं धर्मांतरण के खिलाफ सख्त कानून बनाना चाहिए।' 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

Cow