लाइव टीवी

कौन है आतंकी एजाज अहमद अहंगर? क्या भारत के लिए बनेगा खतरा? अफगानिस्तान की जेल से हुआ फरार

Updated Aug 30, 2021 | 16:55 IST

Aijaz Ahmed Ahangar: क्या 55 साल का एजाज अहमद अहंगर भारत के लिए नया खतरा बनेगा? वो आंतकियों की भर्ती और फिदायीन तैयार करने में माहिर है।

Loading ...

अफगानिस्तान की जेल से फरार आतंकी एजाज अहंगर भारत के लिए आतंकी हमले की साजिश रच सकता है। अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद जेल से कई आतंकी फरार हो गए थे जिनमें खूंखार आतंकी एजाज अहंगर भी शामिल था। एजाज अहंगर आंतकियों की भर्ती और फिदायीन तैयार करने में माहिर है। अब सवाल उठता है कि क्या 55 साल का एजाज अहंगर भारत के लिए नया खतरा बनेगा? क्या वो फिर कश्मीर में आतंकी साजिश को अंजाम देगा? क्या वो फिर घाटी के लोगों को बरगलाकर आतंकी घटनाओं को अंजाम देने की चाल चलेगा? ऐसे कई सवाल एजाज अहंगर के अफगानिस्तान की जेल से भागने के बाद जहन में उठ रहे हैं?  

एजाज का नाम 2020 में उस समय सामने आया था जब अफगान खुफिया एजेंसियों ने 25 मार्च 2020 में काबुल गुरद्वारे पर हमले के बारे में जांच शुरू की थी। हमले के लिए इस्लामिक स्टेट फॉर खुरासान प्रोविंस (ISPK) के प्रमुख और उसके साथियों को जिमेदार माना गया। गुरद्वारे पर हुए हमले में 25 सिख श्रद्धालु मारे गए थे और इससे अफगानिस्तान और भारत के बीच के रिश्तों में काफी तनाव बढ़ गया था।

कहां है जिहादी प्रशिक्षक एजाज अहमद अहंगर उर्फ अबू उस्मान अल कश्मीरी

55 साल का एजाज जम्मू-कश्मीर में कई सालों तक सक्रिय आतंकी था और कई बार गिरफ्तार भी हुआ। आखिरी बार 1996 में कश्मीर में जेल से छूटने के बाद से वह गायब है और अब एक बार फिर से जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा के लिए खतरा बन गया गया है।

कौन है एजाज अहमद अहंगर?

  • कश्मीर का रहने वाला है 
  • जम्मू कश्मीर का वॉन्टेड आतंकी 
  • फिदायीन तैयार करने में मास्टर 
  • बम बनाने में माहिर है एजाज अहंगर
  • जम्मू-कश्मीर में कई सालों तक सक्रिय आतंकी रहा
  • आतंकी साजिश रचने पर कई बार गिरफ्तार
  • 1992 में पहली बार गिरफ्तारी हुई 
  • 1995 में दूसरी बार गिरफ्तार हुआ
  • 1996 में जेल से छूटने के बाद गायब  
  • पहले बांग्लादेश और फिर पाकिस्तान गया 
  • पाकिस्तान में ISI ने एजाज की मदद की 
  • अल कायदा से जुड़कर आतंकी हमले किए 
  • अल कायदा के बाद ISIS में शामिल हुआ
  • ISIS से अलग होकर ISIS-K में आया 
  • 2020 में कंधार के पास से गिरफ्तार  
  • तालिबान के कब्जे के बाद जेल से फरार 

 
आतंकी हमलों में एजाज का हाथ

  • जम्मू-कश्मीर में कई आतंकी हमले को अंजाम दिया 
  • 2020 काबुल गुरुद्वारा अटैक में हाथ 
  • 25 मार्च 2020 को काबुल गुरुद्वारे पर अटैक
  • आतंकी हमले में 27 लोगों की मौत 
  • ISIS-K ने हमले को अंजाम दिया 
  • ISIS-K का हिस्सा था एजाज अहंगर
  • अल कायदा, ISIS के साथ मिलकर साजिश 

एजाज का बेटा और दामाद भी आतंकी

  • बेटे का नाम अब्दुल्ला उमैस 
  • उमैस 2020 में US अटैक में मारा गया  
  • 16 साल की उम्र में उमैस आतंकी बना 
  • दामाद का नाम आमिर सुल्तान  
  • आमिर सुल्तान पाकिस्तान का रहने वाला 
  • ISIS-K के लिए आतंकियों की भर्ती करता था
  • जम्मू-कश्मीर के युवाओं को बरगलाकर आतंकी बनाता 
  • ISIS-K के लिए ऑनलाइन भर्तियां करता  
  • आमिर सुल्तान 2019 को मारा गया 
  • अमेरिकी ड्रोन हमले में आमिर सुल्तान ढेर   

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।