- गर्मियों की छुट्टी के लिए 13 कोच की स्पेशल ट्रेन
- पुणे-जयपुर के बीच लगाएगी 20 फेरे
- स्पेशन ट्रेन का तय होगा स्पेशल किराया
Jaipur Train: गर्मी के सीजन में यात्रियों के दबाव को देखते हुए भारतीय रेलवे द्वारा विशेष ट्रेनों का संचालन शुरू किया जा रहा है। पश्चिमी रेलवे ने गर्मियों की छुट्टियों के लिए पुणे जयपुर स्पेशल ट्रेन शुरू करने का निर्णय लिया है। इस ट्रेन का संचालन रतलाम मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर होगा। पुणे जयपुर स्पेशल ट्रेन में 13 कोच होंगे। यह ट्रेन पुणे और जयपुर के बीच 20 फेरे लगाएगी। इससे यात्रियों को भी काफी फायदा होगा। गौरतलब है कि, आगामी दिनों में गर्मी की छुट्टियां शुरू हो जाएगी। ऐसे में ट्रेनों में भी यात्री भार बढ़ेगा।
रतलाम रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने बताया कि, यात्रियों के भार को ध्यान में रखते हुए स्पेशल गाड़ी संख्या 01401/12402 शुरू की जा रही है, जो पुणे जयपुर के बीच संचालित होगी। यह ट्रेन 20 फेरे लगाएगी और इसका स्पेशल किराए पर संचालन होगा।
कहां कहां होगा ट्रेन का स्टॉपेज?
बता दें कि, गाड़ी संख्या 01401 स्पेशल ट्रेन 12 अप्रैल से शुरू होगी। यह ट्रेन रतलाम से चलकर जयपुर पहुंचेगी। इस बीच यह ट्रेन लोनावाला, कल्याण, वसई रोड, वापी, सूरत, भरूच, बड़ोदरा, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, विजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, किशनगढ़ और फुलेरा स्टेशन पर भी रुकेगी। स्पेशल ट्रेन पूरी तरह रिजर्व रहेगी। इसमें 13 थर्ड एसी कोच रहेंगे। यात्री अधिक जानकारी के लिए रेलवे की वेबसाइट www.enquiry.indianrail.gov.in से अधिक जानकारी ले सकते हैं। यात्रा के दौरान सभी यात्रियों को रेलवे की कोरोना गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य होगा।
यह रहेगा ट्रेनों का शेड्यूल
गाड़ी संख्या 01401 जयपुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 12 अप्रैल से संचालित होगी। यह ट्रेन हर मंगलवार को रतलाम से 00:30 बजे रवाना होगी। इस दौरान ट्रेन मंदसौर 14:48 पर पहुंचेगी। वहां से 14:50 बजे रवाना होकर नीमच 15:50 बजे पहुंचेगी। यहां 15:52 बजे रवाना होकर चित्तौड़गढ़ 17:10 बजे पहुंचेगी। यहां से 17:15 बजे रवाना होकर मंगलवार को 23:10 बजे जयपुर पहुंचेगी।
यह रहेगा ट्रेनों की वापसी का शेड्यूल
इसी तरह गाड़ी संख्या 01402 जयपुर-पुणे सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस 13 अप्रैल से शुरू होगी, जो 15 जून 2022 तक चलेगी। यह ट्रेन हर बुधवार को जयपुर से 00:35 बजे रवाना होगी। इस दौरान यह चित्तौड़गढ़ 06:30 बजे पहुंचेगी और 06:35 बजे पर रवाना होगी, जो नीमच 07:30 बजे पहुंचेगी। यहां से 07:32 बजे रवाना होकर मंदसौर 08:08 पर पहुंचेगी। यहां से 08:10 बजे रवाना होकर रतलाम 10:40 बजे पहुंचेगी और यहां 10:50 रवाना होने के बाद यह ट्रेन बुधवार को 23:35 बजे पुणे पहुंचेगी।