लाइव टीवी

Sainik Express News: जयपुर से दिल्ली तक चलेगी सैनिक एक्सप्रेस, जानिए इस नई ट्रेन का क्या है शेड्यूल

Updated May 12, 2022 | 12:52 IST

Sainik Express News: सैनिक एक्सप्रेस के प्रतिदिन संचालन से जयपुर से दिल्ली का सफर करने वालों को राहत मिलेगी। नियमित संचालन से यात्रा में सुविधा होगी। 13 मई से ट्रेन का संचालन दोनों शहरों के बीच शुरू होने जा रहा है। ट्रेनों में हो रही भीड़ को काफी हद तक नियंत्रण किया जा सकेगा।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspANI
जयपुर से दिल्ली तक चलेगी ट्रेन (प्रतीकात्मक तस्वीर)
मुख्य बातें
  • 13 मई से जयपुर से शुरू होगा ट्रेन का संचालन
  • महेंद्रगढ़ से होकर चलेगी सैनिक एक्सप्रेस
  • प्रतिदिन होगा ट्रेन का संचालन

Jaipur to Delhi Train News: भारतीय रेलवे ने जयपुर के लोगों को सौगात के रूप में दिल्ली तक जाने वाली ट्रेन दी है। ट्रेन का संचालन यात्रियों को राहत देने वाला होगा। यह ट्रेन महेंद्रगढ़ से होकर चलेगी । जिससे दक्षिण हरियाणा के लोगों को इस ट्रेन के संचालन से काफी लाभ मिलेगा। ट्रेनों में गर्मी की छुट्टियों में होने वाली भीड़ को नियंत्रित किया जा सकेगा। ट्रेन के संचालन का समय दोनों शहरों से सफर करने वाले लोगों के अनुकूल निर्धारित किया गया है। जिससे उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो।

उत्तर पश्चिम रेलवे के पीआरओ कैप्टन शशि किरण की माने तो नियमित रेलसेवा गाड़ी सं 14022 जयपुर-दिल्ली प्रतिदिन सैनिक एक्सप्रेस रेलसेवा 13 मई से जयपुर से प्रतिदिन रात 08:40 बजे से रवाना होकर अगले दिन 06:00 बजे सुबह दिल्ली पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 14021 दिल्ली-जयपुर प्रतिदिन सैनिक एक्सप्रेस रेलसेवा 13 मई से दिल्ली से प्रतिदिन 11:30 बजे रवाना होकर 08:20 सुबह जयपुर पहुंचेगी।
 

यहां होगा ट्रेन का ठहराव

यह ट्रेन जयपुर से 08:40 बजे चलेगी। यहां से ढेहर का बालाजी, चौमू सामोद, गोविंदगढ़ मलिकपुर, रींगस, पलसाना, सीकर, नवलगढ़, डूंडलोद मुकुंदगढ़, नूआं, झुंझनु, रतनशहर, चिड़ावा, सूरजगढ़ व लोहारू होते हुए 2:31 बजे महेंद्रगढ़ स्टेशन पर पहुंचेगी। यहां दो मिनट के ठहराव के बाद कनीना 2:47 बजे, डहीना जैनाबाद 2:58 बजे, रेवाड़ी 3:57 बजे, पटौदी रोड 4:23 बजे, गुरुग्राम 4:48 बजे, दिल्ली कैंट 5:05 बजे और अंतिम पड़ाव दिल्ली स्टेशन पर 6:00 बजे पहुंचेगी। यहां से वापस 11:30 बजे चलेगी। जिसका महेंद्रगढ़ में ठहराव 2:09 बजे होगा। फिर जयपुर स्टेशन पर 8:20 बजे पहुंचेगी।

इसी तरह गाड़ी संख्या 04022 सीकर-दिल्ली उद्घाटन स्पेशल रेलसेवा आज से सीकर से 19:00 बजे रवाना होकर मध्यरात्रि 01:15 बजे दिल्ली स्टेशन पहुंचेगी। उद्घाटन स्पेशल रेलसेवा में एक सैकण्ड एसी, दो थर्ड एसी, छह द्वितीय शयनयान, तीन द्वितीय साधारण श्रेणी व दो गार्ड डिब्बों सहित कुल 14 डिब्बें होंगे। इन ट्रेनों के संचालन और ठहराव से इस रूट पर यात्रा करने वाले यात्रियों को फायदा पहुंचेगा। यात्रा सुलभ होगी।
 

Jaipur News in Hindi (जयपुर समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।