लाइव टीवी

कल्याण सिंह कोरोना से संक्रमित, अस्पताल में हुए भर्ती

Updated Sep 15, 2020 | 11:00 IST

राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है जहां उनकी सेहत पर निगरानी रखी जा रही है।

Loading ...
कल्याण सिंह कोविड 19 पॉजिटिव पाए गए

जयपुर : राजस्थान के राज्यपाल भी रह चुके 88 वर्षीय कल्याण सिंह को सोमवार देर शाम संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एसजीपीजीआईएमएस) के राजधानी लखनऊ कोरोना अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्हें पिछले दो दिनों से बुखार, सूखी खांसी और सांस फूलने की शिकायत थी।

एसजीपीजीआईएमएस के निदेशक प्रोफेसर आर.के. धीमान ने कहा कि दिग्गज नेता की हालत स्थिर है। उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है जहां उनकी सेहत की निगरानी की जा रही है। राजस्थान में कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या सोमवार रात तक बढ़कर 1,250 हो गयी। वहीं, राज्य में 1,730 नये संक्रमित मिले हैं।

अधिकारियों ने बताया कि सोमवार रात साढे आठ बजे तक के चौबीस घंटे में राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण से 14 और मरीजों की मौत हुई हैं। जिससे प्रदेश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 1,250 हो गयी है।

उन्होंने बताया कि जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक 301, जोधपुर में 123, बीकानेर में 94,कोटा में 88, अजमेर में 87 व भरतपुर में 73 मौत हो चुकी हैं। इसके साथ ही संक्रमण के 1,730 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस की चपेट में अबतक आने वाले लोगों की कुल संख्या 1,04,138 हो गयी जिनमें से 16,726 रोगी उपचाराधीन हैं।

अधिकारियों ने बताया कि नये मामलों में जयपुर के 345, जोधपुर के 245, कोटा के 146, अलवर के 129, अजमेर के 122, भीलवाड़ा के 83, बीकानेर के 66,उदयपुर के 56,नागौर के 49, पाली के 47, सीकर के 44 नये संक्रमित शामिल हैं।

Jaipur News in Hindi (जयपुर समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।