लाइव टीवी

Jaipur Crime News: बैंक में रिटायर्ड फौजी को छोटी सी चूक पड़ी भारी, पास बैठे शख्स ने मौका देखकर चुराए 49 हजार रुपए

Updated Jul 15, 2022 | 13:44 IST

Jaipur Crime News: रिटायर्ड फौजी भवानी सिंह जैसे ही बैंक से 49 हजार रुपए निकालते हैं। इसके बाद भवानी सिंह बेंच पर रखे अपने बैग के अंदर रूपए रखकर अपना पेन लाने के लिए चले जाते हैं। इसके बाद मौका पाकर वह शख्स बेंच पर पड़े बैग से 49 हजार पार कर तेजी से फरार हो जाता है। 

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspRepresentative Image
जयपुर में रिटायर्ड फौजी के बैग से 49 हजार पार
मुख्य बातें
  • शाहपुरा के रिटायर्ड फौजी के बेग से रूपए पार
  • बैंक से निकाली थी 49 हजार की राशि
  • बेंच पर बैठा एक शख्स रूपए लेकर हुआ फरार

Jaipur Crime News: राजधानी जयपुर के शाहपुरा इलाके में एक रिटायर्ड फौजी को पेन लाना भारी पड़ गया। इस फेर में फौजी ने बैंक से विड्राल किए अपने मेहनत के 49 हजार गंवा दिए। दरअसल हुआ यूं कि गांव टटेरा के रहने वाले रिटायर्ड फौजी भवानी सिंह ने बैंक से रूपए निकलवाए थे। इस दौरान बैंक में किसी ने उनसे पेन मांगा था। रूपए निकलवाने के बाद फौजी ने बैंक में बेंच पर पड़े अपने बैग में रूपए रखे व अपना पेन लाने के लिए चले गए। इस दौरान बेंच पर पहले से बैठे शख्स ने मौका देखकर बैग से रूपए निकाले व फरार हो गया। ये सारी घटना बैंक के सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। घटना के बाद बैंक के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चैक किए तो आरोपी सफेद रंग के कपड़े पहने हुआ था और बैंक में काफी देर से इधर- उधर घूम रहा था।

सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि एक शख्स बैंक के अंदर जाता है। इसके बाद रिटायर्ड फौजी भवानी सिंह जैसे ही बैंक से 49 हजार रुपए निकालते हैं। इसके बाद भवानी सिंह बेंच पर रखे अपने बैग के अंदर रूपए रखकर अपना पेन लाने के लिए चले जाते हैं। इसके बाद मौका पाकर वह शख्स बेंच पर पड़े बैग से 49 हजार पार कर तेजी से फरार हो जाता है। 

बेटी के लिए निकाले थे रूपए

घटना के बाद हताश सेवानिवृत्त फौजी भवानी सिंह ने बताया कि बेटी ससुराल लौट रही थी। उसे विदा करने के लिए रूपए खाते से निकाले थे। इसके अलावा घर में भी खर्च के लिए पैसों की जरूरत थी। बकौल पीड़ित से बैंक में एक युवक ने उनसे पेन लिया था, बस वही वापिस लाने गया था। इस दौरान बैग से कोई रूपए चुरा ले गया। इधर, बैंक मैनेजर श्रवण सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि आरोपी शख्स पहले से रेकी कर रहा था। बैंक में लंच टाईम होने के कारण अधिकतर कार्मिक लंच करने में बिजी थे। मामले को लेकर पुलिस को सूचना दी गई है। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी दिए गए हैं।  


 

Jaipur News in Hindi (जयपुर समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।