लाइव टीवी

कोटा में धरती से बादलों ने खींचा पानी, दशहत में आए लोग, हो सकती थी टोरनेडो जैसी तबाही

Updated Jul 22, 2022 | 23:17 IST

राजस्थान के कोटा जिले के चार चोमा गांव में एक ऐसी अजीब प्राकृतिक घटना घटी। लोग दहशत में आग गए। प्रादेशिक मौसम विभाग के डायरेक्टर राधेश्याम शर्मा ने कहा कि कोटा में फनैल क्लाउड बना। जमीन से अगर टच हो जाता टोरनेडो बनकर तबाही मचा देता।

Loading ...

राजस्थान के कोटा जिले के चार चोमा गांव में अजीब घटना घटी। बादलों में पाइप नुमा आकृति बनी दिखी दी। खेतों से पानी ऊपर उठकर बादलों की तरफ जा रहा था। वहां के लोग दहशत में आ गए। गांव के भोले भाले लोगों को लगा कि ये क्या हो रहा है। प्रादेशिक मौसम विभाग के डायरेक्टर राधेश्याम शर्मा ने कहा कि कोटा में फनैल क्लाउड बना। जमीन से अगर टच हो जाता टोरनेडो बनकर तबाही मचा देता।
 

Jaipur News in Hindi (जयपुर समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।