लाइव टीवी

Indian Railways Update: 30 जून से 15 जुलाई तक झांसी-मुंबई रूट की 32 ट्रेनें रहेंगी रद्द, जानें क्या है वजह

Updated Jun 23, 2022 | 14:56 IST

Indian Railways Update: रेल यात्रियों के लिए यह खबर जरूरी है, इस खबर को पढ़ने के बाद ही कहीं जाने का प्लान करें। दरअसल, झांसी-मुंबई रूट की 32 ट्रेनें 30 जून से 15 जुलाई तक रद्द रहेंगी।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
30 जून से 15 जुलाई तक झांसी-मुंबई रूट की 32 ट्रेनें रद्द
मुख्य बातें
  • रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर
  • 15 जुलाई तक झांसी-मुंबई रूट की 32 ट्रेनें रहेंगी रद्द
  • झांसी रेलवे स्टेशन से कानपुर सेंट्रल के बीच चलेगा ट्रैक दोहरीकरण का काम

Indian Railways Update: झांसी से मुंबई के बीच रेल से सफर करने वाले यात्रियों के लिए यह खबर जरूरी है। झांसी रेलवे स्टेशन से कानपुर सेंट्रल के बीच ट्रैक दोहरीकरण का काम जल्द शुरू होने वाला है। इसके लिए कानपुर के भीमसेन, गोपामऊ, रसूलपुर और पामा रेलवे स्टेशनों के बीच रेलमार्ग के दोहरीकरण में नॉन इंटरलॉकिंग की वजह से ब्लॉक लिया जाएगा। इसके चलते इस सेक्शन से गुजरने वाली  32 सवारी गाड़ियां 30 जून से 15 जुलाई के बीच निरस्त करने का निर्णय लिया गया है। रेलवे ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। दो दर्जन गाड़ियों के रास्ते भी बदले गए हैं। झांसी रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह के अनुसार, पांच जुलाई से रेलगाड़ी रद्द रहेंगी। 

झांसी से लखनऊ के बीच चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस 13 और 14 जुलाई को रद्द रहेगी। 12597 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल 5 और 12 जुलाई को, 12598 छत्रपति शिवाजी महाराज-गोरखपुर छह और 13 जुलाई, 12103 पुणे-लखनऊ पांच और 12 जुलाई, 12104 लखनऊ -पुणे छह और 13 जुलाई, 11407 पुणे -लखनऊ पांच और 12 जुलाई को निरस्त रहेंगी। 

लखनऊ-पुणे सात और 14 जुलाई को रहेगी निरस्त

रेलवे के आदेश के अनुसार, 11408 लखनऊ-पुणे सात और 14 जुलाई, 09465 अहमदाबाद -दरभंगा एक और आठ जुलाई, 09466 दरभंगा-अहमदाबाद चार और 11 जुलाई, 11109/ 11110 लखनऊ-झांसी इंटरसिटी अप-डाउन 13 और 14 जुलाई, 22121 एलटीटी-लखनऊ एक्सप्रेस नौ जुलाई, 22122 लखनऊ-एलटीटी 10 जुलाई और 01801/ 01802 मानिकपुर-कानपुर सेंट्रल इंटरसिटी अप-डाउन 12, 13, 14 जुलाई को निरस्त रहेगी। इसी तरह 15205 लखनऊ-जबलपुर चित्रकूट एक्सप्रेस 12, 13, 14 जुलाई और 15206 जबलपुर-लखनऊ चित्रकूट एक्सप्रेस 13, 14 और 15 जुलाई को रद्द रहेंगी। 

वाराणसी- गांधीनगर कैपिटल छह और 13 जुलाई रहेगी रद्द

14110/14109 कानपुर सेंट्रल-चित्रकूट धाम इंटरसिटी अप-डाउन सात और 14 जुलाई, 04143 खजुराहो-कानपुर सेंट्रल सात, 14 और 04144 कानपुर सेंट्रल-खजुराहो आठ और 15 जुलाई, 12535 लखनऊ-रायपुर सात और 14 जुलाई, 12536 रायपुर-लखनऊ आठ और 15 जुलाई, 15101 छपरा -एलटीटी पांच और 12 जुलाई, 15102 एलटीटी-छपरा सात और 14 जुलाई, 02575 हैदराबाद -गोरखपुर एक्सप्रेस एक और आठ जुलाई, 02576 गोरखपुर-हैदराबाद तीन और 10 जुलाई, 22468 गांधीनगर कैपिटल -वाराणसी सात और 14 जुलाई, वाराणसी- गांधीनगर कैपिटल छह और 13 जुलाई, 19306 कामाख्या-डॉ. अम्बेडकर नगर तीन और 10 जुलाई, 19305 डॉ. अम्बेडकर नगर-कामाख्या 30 जून और सात जुलाई को निरस्त रहेगी।

Kanpur News in Hindi (कानपुर समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharatपर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।