- सोमवार से शनिवार तक शाम चार से छह बजे तक चलेगी ओपीडी
- प्रत्येक दिन अलग-अलग विशेषज्ञ देखेंगे रोगी, करान होगा पंजीयन
- 50 रुपये में होगा पंजीकरण
Kanpur News : आईएमए ( इंडियन मेडिकल एसोसिएशन) की मल्टी सुपर स्पेशलिटी ओपीडी मंगलवार से फिर शुरू हो गई। आईएमए अध्यक्ष डॉक्टर बृजेन्द्र शुक्ला ने बताया कि ओपीडी की शुरुआत एक जुलाई 2019 को हुई थी। कोरोना महामारी के चलते इसे बीच में स्थगित करना पड़ा था। अब संक्रमण की रफ्तार सुस्त पड़ने पर इसे फिर से इसे शुरू किया जा रहा है।
आईएमए अध्यक्ष डॉ. शुक्ला ने बताया कि ओपीडी सोमवार से शनिवार तक शाम चार से छह बजे तक चलेगी। हर दिन अलग-अलग विशेषज्ञता के चिकित्सक रोगियों को देखेंगे। इसके लिए मरीजों को 50 रुपये में पंजीकरण कराना होगा । जिसकी वैधता एक सप्ताह रहेगी।
रविवार को ओपीडी रहेगी बंद
मंगलवार को शाम चार बजे से आईएमए भवन में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं परामर्श शिविर लगेगा। इसमें अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ.एएल प्रसाद, नाक, कान गला रोग विशेषज्ञ डॉ. बृजेंद्र शुक्ला, बालरोग विशेषज्ञ डॉ. सविता रस्तोगी और गुर्दा रोग विशेषज्ञ डॉ. अर्चना भदौरिया रोगियों का निशुल्क परीक्षण करेंगी। रविवार को ओपीडी बंद रहेगी।
किस दिन मिलेंगे किस विशेषज्ञता के चिकित्सक
सोमवार को चर्म रोग, नेत्र रोग, बालरोग और चेस्ट के डॉक्टर मिलेंगे। मंगलवार को बालरोग,मेडिसिन, अस्थि रोग, स्त्री रोग, ईएनटी और जनरल सर्जन मिलेंगे। बुधवार को अस्थि रोग, गैस्ट्रो सर्जन, स्त्री रोग, चेस्ट और मानसिक रोग के चिकित्सक उपलब्ध रहेंगे। गुरुवार को स्त्री रोग, प्लास्टिक सर्जन, मेडिसिन, अस्थि रोग व बाल रोग। शुक्रवार को मेडिसिन गुर्दा रोग, मुत्र रोग, लेप्रोस्कोपिक सर्जन, ईएनटी, न्यूरो सर्जन, स्त्री रोग के चिकित्सक उपलब्ध रहेंगे। शनिवार को मधुमेह, चर्मरोग, मूत्र रोग, फिजिशियन, न्यूरो सर्जन व बालरोग के डॉक्टर उपलब्ध रहेंगे।
कोरोना काल के बाद फिर से ओपीडी शुरु हो जाने से मरीजों को इलाज कराने में सहूलियत मिलेगी। अब दूर-दराज के मरीज भी समय-सारणी के अनुसार अपना इलाज करा सकेंगे। निजी चिकित्सकों के मनमानी फीस से आम लोगों को राहत मिलेगी। ओपीडी का शुरू होना मतलब मरीजों को धनउगाही से बचाना।