लाइव टीवी

Agrasen Jayanti 2021 Quotes, Wishes: महाराज अग्रसेन के अनमोल वचन, इन तस्वीरों और संदेशों से दें अग्रसेन जयंती की बधाई

Updated Oct 07, 2021 | 06:08 IST

Agrasen Jayanti 2021 Wishes Quotes, Images, Shayari, Messages in Hindi: आश्विन शुक्ल पक्ष प्रतिपदा अर्थात नवरात्री के पहले दिन अग्रसेन जयंती मनाई जाती हैं। इस बार यह जयंती 7 अक्टूबर को मनाई जाएगी।

Loading ...
Agrasen Jayanti 2021 Quotes

Agrasen Jayanti 2021 Wishes Quotes, Images, Shayari, Messages : नवरात्री के पहले दिन अग्रसेन जयंती  मनाई जाती हैं। इस बार यह जयंती 7 अक्टूबर को मनाई जाएगी। महाराज अग्रसेन, अग्रवाल अर्थात वैश्य समाज के जनक कहे जाते हैं।

अग्रसेन राजा वल्लभ सेन के सबसे बड़े पुत्र थे और कहा जाता हैं इनका जन्म द्वापर युग के अंतिम चरण में हुआ था। अग्रसेन जयंती के मौके पर आप इन कोट्स,अनमोल विचार और तस्वीरों के जरिए शुभकामना संदेश भेज सकते है

अग्रसेन महाराज अनमोल वचन (Agrasen Maharaj Quotes)

  1. घोड़े पर बैठकर जब चलते हैं अग्रसेन बच्चा-बच्चा कहता हैं हैं हम इनकी देन।
  2. पशुओं से प्रेम में परंपरा को झुठला डाला पशु बलि को रोकते हुए नये समाज का निर्माण कर डाला।
  3. कर्मठता का प्रतीक हैं इनके स्वभाव में ही सीख हैं ऐसी परंपरा बनाई आज तक जो चली आ रही वही रीति हैं।
  4. जनक पिता बनकर इन्होने नव समाज निर्माण किया इनके ही विचारों के कारण वैश्य जाति ने उद्धार किया।
  5. जिस प्रकार हमें मृत्यु के बाद स्वर्ग प्राप्त होता हैं हमें ऐसा जीवन बनाना होगा कि हम कह सके कि हम मृत्यु से पहले स्वर्ग में थे।
  6. मैंने किसी पक्षी को तीर का निशाना बनाने के बजाय उन्हें उड़ता देखना पसंद करता हूं।
  7. जिनके हाथ में सोहे तलवार दिल शेर का, उनकी करो जयकार दुश्मन भागे नाम से सदा हम दूर रहें अज्ञान से।
  8. दूसरों का हित जिनके ह्रदय में बसता उनको जग में कुछ मुश्किल नहीं होता सबको मिले सुख और शांति अपार ऐसे हमारे महाराजा अग्रसेन का प्यार . जय हो महाराजा की।

On the occasion of Maharaja Agrasen Jayanti, let us promise ourselves that we will follow our king and always work towards our society. Happy Maharaja Agrasen Jayanti to all.

Wishing all the Hindus a very Happy Maharaja Agrasen Jayanti. We are blessed to have ancestor like him.

May we are always blessed by Almighty to follow what Maharaja Agrasen has always taught us. Warm wishes on Maharaja Agrasen Jayanti.

The celebrations of Maharaja Agrasen Jayanti are incomplete without remembering Maharaja Agrasen who was a king loved by all.