लाइव टीवी

April Fool Day Message and Wishes: भेजिए दोस्तों को अप्रैल फूल के ये शानदार मैसेज और शायरी

April Fool
Updated Apr 01, 2021 | 06:30 IST

एक अप्रैल को हर वर्ष अप्रैल फूल मनाया जाता है। इस दिन दोस्तों, रिश्तेदारों और परिवार वालों से हंसी मजाक और ठिटोली करने का खास दिन होता है। ऐसे में भेजिए दोस्तों औऱ रिश्तेदारों को शानदार जोक्स।

Loading ...
April FoolApril Fool
April Fool
मुख्य बातें
  • 1 अप्रैल को मनाया जाता है अप्रैल फूल डे
  • पश्चिमी देशों से हुई थी इस दिवस की शुरुआत।

April Fool: वैसे तो मजाक का कोई दिन या वक्त नहीं होता लेकिन जिस तरह होली पर किसी को रंग लगा दो वो बुरा नहीं मानता ठीक उसी तरह अप्रैल फूल के दिन किसी को मूर्ख बना दो तो वह दिल पर नहीं लेता। ऐसे में पश्चिमी त्योहार के इस खास दिन पर दोस्तों और परिवार से मजा लेने का वक्त है। तो चलिए भेजिए अपने दोस्तों को अप्रैल फूल के शानदार जोक्स और स्टेटस।

जोक्स

आज पता है क्या है, 1 अप्रैल
यह दिन तुम्हारा है दोस्त, खूब इंजॉय करो

मूर्खता के सबसे खास पर्व पर मूर्खों के शहंशाह को तहे दिल से
हार्दिक शुभकामनाएं...।

है, Smart, बहुत, वह, है , भेजा, ने,
जिस, और, हूं, रहा, पढ़, से, नीचे,
 को, MSG, जो, हूं, Pagal, वह, मै.
कृप्या मैसेज नीचे से पढ़ें

स्टेटस

गुलाब का फूल बागों में खिल रहा है
चमेली का फूल चमन में महक रहा है
कमल का फूल पानी में तैर रहा है
और अप्रैल फूल मेरा स्टेटस पढ़ रहा है।

मूर्खता के इस पावन और पवित्र त्योहार पर
मूर्खों के सरताज को तहे दिल से हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।

दोस्तों लड़कियों के पीछे भागना एक भूल है
इन लड़कियों पर पैसे लुटाना भी फिजूल है
अगर किसी लड़की ने I LOVE YOU बोल दिया
तो खुश मत हो जाना
क्योंकि आज अप्रैल फूल है।

आज कोई फूल ही बनाने के लिए
मुझसे प्यार का इजहार कर दो।

जब तूफान में बादल फटा तो
मुझे कुछ याद आया, जब
मंदिर में घंटा बजा तो मुझे कुछ याद आया,
अरे यूं दिमाग पर जोर ना लगाओ
दोस्तों अप्रैल फूल की याद में सबसे पहले तेरा
नाम याद आया।
Happy April Fool Day 2021