लाइव टीवी

Home Decor: ये हैं दिल्‍ली के सबसे सस्ते फर्नीचर मार्केट, आधे दाम पर मिलता है नया सामान 

Updated Jan 13, 2020 | 10:53 IST

Delhi markets: कम बजट में अगर आपको अपने घर की सजावट करनी है तो दिल्ली के कई ऐसे मार्केट हैं जहां आपको सस्ते, सुंदर और टिकाऊ के साथ लेटेस्ट डिजाइन के आइटम मिल जाएंगे।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspInstagram
home decor
मुख्य बातें
  • फर्नीचर से लेकर सजावट के सामान के लिए ये बाजार मशहूर हैं
  • कम दाम में आपको यहां, सुंदर,सस्ते और टिकाऊ सामान मिलेंगे
  • एक दिन में एक प्रकार के सामान की की शॉपिंग करना बेहतर होगा

अपने घर को सजाने और सुंदर दिखाने की इच्छा सभी में होती है। हर कोई चाहता है कि घर कर हर आइटम लेटेस्ट डिजानइ का हो और देखने में महंगा तो जरूर लगे, लेकिन वो सस्ता हो। अगर आपको भी होम फर्निशिंग आइटम की जरूरत है, लेकिन आपका बजट बहुत कम है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं। कम बजट में भी आप अपने घर को एंटीक लुक दे सकते हैं और इसे देखकर सभी तारीफ किए बिना नहीं रहेंगे। इसके लिए बस आपको दिल्ली के कुछ मार्केट की सैर करने की जरूरत होगी। दिल्ली में कई मार्केट ऐसे हैं जहां आपको अपनी पसंद के हर आइटम सस्ते दाम पर मिलेंगे। 

इन मार्केट्स में मिलेंगे आपको होम फर्निशिंग के बेहतरीन आइटम

1. कीर्ति नगर मार्केट
यह स्थान एशिया का सबसे बड़ा फर्नीचर मार्केट है। यहां फर्नीचर के थोक व्यापारी हैं जो आपको सस्ते दरों पर लेटेस्ट डिजाइन के फर्नीचर उपलब्ध कराएंगे। सस्ता, सुंदर और टिकाऊ वाले फर्नीचर का सपना आपका यहां पूरा हो सकता है। इंटिरियर डेकोरेशन के लिए यहां आपको एंटीक, लेटेस्ट और कई डिफर्रेंट वेरायटी मिलेगी। याद रखें सोमवार को ये मार्केट बंद रहता है।

2. अमर कॉलोनी मार्केट
अगर आपको सेकेंट हैंड यानी यूज्ड फर्नीचर की तलाश है ता इसके लिए आपको अमर कॉलोनी मार्केट की ओर रुख करना होगा। यहां आप यदि आप दूसरे हाथ या पुराने फर्नीचर की तलाश कर रहे हैं, तो यह बाजार सबसे अच्छा है। आप यहां औपनिवेशिक शैली यानी कोलोनियल स्टाइल के फर्नीचर आसानी से पा सकते हैं और सबसे अच्छी बात यह है कि आप यहां खूब मोलभाव कर सकते हैं। यह आपकी क्षमता पर निर्भर करेगा कि आप कितने कम दाम पर सौदेबाजी कर पाते हैं। 

3. पंचकुइयां बाजार
उत्तम दर्जे के लेटेस्ट और टिकाऊ फर्नीचर आपको पंचकुइयां बाजार से ही मिलेंगे। यहां एक लाइन से फर्नीचर की दुकाने हैं और यहां कंप्टिशन अधिक होने से आपको फर्नीचर के रेट भी बेहतर मिल सकते हैं। 

4. पहाड़गंज बाजार
यदि आप बेडशीट, पर्दे, कुशन आदि के बेहतर बाजार की तलाश में हैं तो आप पहाड़गंज बाजार में आ जाएं। यह बाजार इन समानों के लिए सबसे अच्छा है। यहां आपको हैंडवर्क और एम्ब्रॉएडरी बेड शीट और पर्दे, टेबल क्लॉथ के साथ बहुत सारे विकल्प मिलेंगे। यह बाज़ार आपके घर की सजावट के कपड़े पाने के लिए सबसे अच्छी जगह है।

5. लाजपत नगर मार्केट
इस बाजार में कुछ बेहतरीन कालीन विक्रेता हैं जो आपको सही दाम पर बेहतरीन कालीन दे सकते हैं। यहां आपको पैदल घूमते हुए भी कालीन विक्रेता मिल जाएंगे। बस आपको इनसे आपको मोलभाव करना होगा। साथ ही सुंदर कपड़े, सजावटी सामान के लिए भी ये बाजार बहुत बेहतरीन साबित होगा।


6. जनपथ मार्केट
इस बाजार में दस्तकारी वस्तुएं,पीतल और तांबे की  सजावटी वस्तुएं खूब मिलेंगी। यदि आप अपने घर को सजाने के लिए शोपीस, लैंप, लालटेन और प्राचीन वस्तुएं चाहते हैं तो यहां जरूर आएं। इस बाजार से सस्ती दरों पर सामान खरीद सकते हैं।

7. सदर बाजार
सदर बाजार दिल्ली का वो बाजार हैं, जहां से देश भर के व्यवसायी खरीदारी करने आते हैं। सस्ते समान के लिए ये बाजार जाना जाता है। हालांकि यहां खरीदारी करने के लिए आपको बहुत ही पेशेंस की जरूरत होगी। यहां हर चीज का बाजार है, लेकिन अलग-अलग। इसलिए किसी एक चीज को खरीदने के लिए आपको यहां विकल्प भी खूब मिलेंगे और वेरायटी के साथ सस्ते रेट भी। 


 
तो अब दिल्ली के इन बाजारों से शॉपिंग कर कम बजट में आसानी से अपने घर को सजा कर सुंदर ही नहीं जीवंत भी बना सकते हैं।