लाइव टीवी

DIY Beetroot Cream: चुकंदर की मदद से घर पर ही बनाएं फेस क्रीम, चेहरे का ग्‍लो देख दंग रह जाएंगे लोग 

Updated Jan 16, 2020 | 08:19 IST |

Homemade Face Cream: चुकंदर की मदद से आप खुद के लिये एक क्रीम बना सकती हैं। इसे लगाने से आपके आपकी त्वचा को एक गुलाबी चमक मिलेगी।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspInstagram
DIY Beetroot Winter Cream
मुख्य बातें
  • बीटरूट क्रीम लगाने से आपके आपकी त्वचा को एक गुलाबी चमक मिलेगी
  • सर्दियों में यह क्रीम आपकी त्वचा को नम रखेगी
  • इस क्रीम को 15 दिनों तक एयर टाइट कंटेनर में रखें। लगाने से सबसे पहले एक पैच टेस्‍ट करें

सर्दियों में अगर आप अपने चेहरे पर नेचुरल चीजों का इस्‍तेमाल करेंगी और आपकी त्‍वचा हमेशा खिली खिली नजर आएगी। सर्दियों में स्किन केयर आसान नहीं होता है। इसलिये इस काम में आपकी मदद करने के लिये एक खास सब्जी काम आएगी, जो कि चुकंदर है। चुकंदर खाने के स्‍वास्‍थ्‍य लाभ आपने खूब सुने होंगे लेकिन क्‍या आप जानती हैं कि इसे चेहरे पर लगाने से स्‍किन ग्‍लो करने लगती है। 

आप इसकी मदद से एक स्‍पेशल क्रीम बना सकती हैं जो सर्दियों में आपकी त्वचा को नम रखेगी। बीटरूट क्रीम लगाने से आपके आपकी त्वचा को एक गुलाबी चमक मिलेगी। यह क्रीम रात की क्रीम के रूप में भी इस्तेमाल की जा सकती है। आइए जानते हैं इसे बनाने का तरीका... 

सामग्री:

  • छिला हुआ चुकंदर - 1
  • एलोवेरा जेल - 2 चम्मच
  • विटामिन ई कैप्सूल - 1
  • बादाम का तेल - 1/2 चम्मच

बनाने का तरीका

  • चुकंदर को छील कर पीस लें। इसे छानकर रस और गूदा अलग कर लें।
  • एक कटोरी में दो चम्मच एलोवेरा जेल, बादाम का तेल और विटामिन ई कैप्सूल डालकर अच्छी तरह मिलाएं। इसे तक मिलाएं जब तक कि पेस्‍ट सफेद न हो जाए। 
  • इसके बाद इसमें 4-5 चम्मच चुकंदर का रस मिलाएं। 
  • इसे एक छोटे डिब्बे में भरकर फ्रीजर में रखें।

इस क्रीम को 15 दिनों तक एयर टाइट कंटेनर में रखें। लगाने से सबसे पहले एक पैच टेस्‍ट करें। यदि आपको लगता है कि इसका रंग काफी डार्क है तो इसे संतुलित करने के लिए एलोवेरा मिलाएं।