- कुछ लोगों को जूतों से इतना प्यार होता है कि वे अपने पुराने जूते भी सहेज कर रखे रहते हैं
- ज्यादा दिन तक इस्तेमाल ना करने से जूते खराब हो जाते हैं
- जूतों को गमले की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है
अलग-अलग तरह के जूते पहनने का मन आखिर किसका नहीं होता। घर में कई जोड़ी जूते क्यों ना हो, मार्केट जाने पर हर बार कुछ नया ही खरीदने का मन करता है। सिर्फ लड़के ही जूतों के शौकीन नहीं होते बल्कि लड़कियां भी अपनी हर ड्रेस पर अलग जूते पहनना पसंद करती है। ऐसे में घर में कब कई जोड़ी जूते जमा हो जाते हैं, हमें पता ही नहीं पाता है।
हर बार कुछ नया ट्राई करने की आदत से नए जूते भी जल्दी ही पुराने हो जाते हैं और फिर ना तो उन्हें दोबारा पहनने का मन करता है और ना ही कोई दूसरा यूज समझ में आता है। कुछ लोगों को जूतों से इतना प्यार होता है कि वे अपने पुराने जूते भी सहेज कर रखे रहते हैं। लेकिन ज्यादा दिन तक इस्तेमाल ना करने से जूते खराब हो जाते हैं और अंत में उन्हें उठाकर फेंकना ही पड़ता है। अगर आपके पास भी पुराने जूते पड़े हैं तो आप उन्हें फेंकने की बजाय उनका सही इस्तेमाल कर सकते हैं।
गमले की तरह इस्तेमाल करें
जूते अलग अलग शेप और क्वालिटी के होते हैं। कई जूते ऐसे होते हैं जो पानी से खराब नहीं होते हैं और बहुत मजबूत भी होते हैं। ऐसे जूतों को गमले की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। आप इन्हें घर के बाहर फ्लावर स्टैंड पर रखकर हर जूते में मिट्टी डालकर अलग अलग तरह के फूल और प्लांट लगा सकते हैं। इन जूतों को खुली जगह पर रखें ताकि पौधों पर पर्याप्त धूप पड़ती रहे। इस तरह आपका एक सुंदर सा गार्डन तैयार हो जाएगा।
जूतों को बनाएं पिन होल्डर
घर में पिन सहित कई ऐसी चीजें होती हैं जो एक बार खो जाती हैं तो जल्दी मिलती नहीं है। आप अपने पुराने जूतों को पिन होल्डर बना सकते हैं। अगर बच्चों के पुराने जूते पड़े हों तो फिर कहने की क्या। बच्चों के जूतों की बनावट थोड़ी अलग होती है और वे काफी सुंदर भी होते हैं। इन जुतों को आप अपने तरीके से सजाकर पिन होल्डर बना सकती हैं। इस तरह आपको अपनी क्रिएटिविटी भी जंचेगी और जूते का भी भरपूर यूज हो जाएगा।
बुकशेल्फ की तरह करें इस्तेमाल
अपने पुराने हाई हील्स वाले जूतों से आप बुकशेल्फ तैयार कर सकती हैं। इंटरनेट पर जूतों से बुकशेल्फ बनाने के कई तरीके मौजूद हैं। आप हाई हील्स को अलग अलग रंग से पेंट करके इन्हें डेकोरेट कर सकती हैं और इंटरनेट की मदद से एक सुंदर बुकशेल्फ बना सकती हैं। जूतों से बने बुकशेल्फ को टेबल पर भी रखा जा सकता है। इससे आपके जूते भी यूज हो जाएंगे और आपको बुकशेल्फ भी मिल जाएगी।
पुरानी चप्पलों से बनाएं सजावट का सामान
सिर्फ जूते ही नहीं बल्कि आप अपने पुराने चप्पलों का भी इस्तेमाल सजावट के सामान बनाने के लिए कर सकते हैं।
चप्पलों को अलग अलग रंगों से पेंट करके और विभिन्न डिजाइनों में काटकर मोबाइल स्टैंड, वॉल हैंगिंग सहित कई सजावट के सामान बनाए जा सकते हैं। खास बात यह है कि बाद में आपको पता ही नहीं चलेगा कि ये सजावट के सामान चप्पल से बने हैं और आपके घर की दीवारें भी डेकोरेट हो जाएंगी।
जूते दान कर दें
सर्दियों के मौसम में ना सिर्फ अपने पुराने कपड़े बल्कि जूतों को भी जरूरतमंदों को दान कर दें। आजकल लोगों के पास इतने जूते होते हैं कि कोई भी जूता ना तो बहुत पुराना हो पाता है और ना ही फट पाता है। इसके बावजूद लोग उसका इस्तेमाल नहीं करते और फेंक देते हैं। आप अपने जूतों को फेंके नहीं और गरीबों को दान कर दें। अपने बच्चों के जूते भी गरीब बच्चों को दान करें। ऐसा करके आपको अच्छा भी लगेगा और दूसरों की जरुरत भी पूरी हो जाएगी।
इस तरह से घर में पड़े पुराने जूते चप्पलों का बेहतर इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे ना सिर्फ आपका कॉन्फिडेंस बढ़ेगा बल्कि चीजों का सही यूज करना भी सीख सकते हैं।