- हॉट टॉवल ट्रीटमेंट बालों को हेल्दी और सिल्की बनाता है
- हॉट टॉवल ट्रीटमेंट से रूसी की समस्या खत्म हो जाती है
- गर्म तौलिया से भाप लेने से बालों के रोम खुल जाते हैं
Hot Towel Treatment for Hair : आजकल के समय में हर कोई रूखे और पतले बालों से परेशान हैं। किसी को भी उलझे और रूखे हुए पसंद नहीं होते हैं। ऐसे समस्याओं से परेशान होकर अक्सर हम तरह-तरह के ब्यूटी हेयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल अपने बालों पर करते हैं, लेकिन फिर भी हमारे बाल रूखे और बेजान ही बने रहते हैं। ऐसे में यदि आप बालों को मुलायम और चमकदार बनाने के लिए घर में ही हॉट टॉवल ट्रीटमेंट करें, तो इससे आपके बाल बेहद हेल्थी और सिल्की भी बन सकते हैं।
बालों में गर्म तौलिया से भाप लेने से बालों के रूम खुल जाते है और बालों का विकास तेजी से हो पाता हैं। जानकारों के मुताबिक बालों के झड़ने और रूसी जैसी समस्याओं से निजात दिलाने में यह ट्रीटमेंट बेहद लाभकारी होता है। क्या आपको पता है, कि घर पर हॉट टॉवल ट्रीटमेंट कैसे की जाती है। अगर नहीं तो आइए जाने यहां।
हॉट टॉवल ट्रीटमेंट करने की सामग्री
- नारियल का तेल
- बादाम का तेल
- अरंडी का तेल
- विटामिन ई कैप्सूल
- गर्म पानी
- तौलिया
हॉट टॉवल ट्रीटमेंट लेने का तरीका
- हॉट टॉवल ट्रीटमेंट लेने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में नारियल का तेल, अरंडी का तेल और बादाम का तेल बराबर मात्रा में मिलाकर रख लें।
- जब सारे तेल एक साथ मिल जाए, तो उसमें विटामिन ई का 1 कैप्सूल डालकर उसे तेलों के साथ अच्छी तरह मिलाएं।
- जब सारी सामग्री अच्छी तरह से मिल जाए, तो एक पैन में थोड़ा पानी रखकर गैस पर गर्म करें।
- जब पानी अच्छी तरह से गर्म हो जाए, तो तौलिए को पानी में डुबोकर गैस को बंद कर दें।
- अब बालों में अच्छी तरह तेल लगाएं और गर्म तौलिया बांधकर 30 मिनट तक अच्छी तरह लपेट लें। 30 मिनट के बाद अपने बालों को बांध लें। करीब 2 घंटे बाद बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें।
इस प्रयोग को कुछ हफ्तों तक लगातार करें। ये ट्रीटमेंट आपके बालों को सिल्की और हेल्दी बना देगा।