लाइव टीवी

Homemade Hair Growth Oil: लंबे-घने बालों के ल‍िए घर पर आसानी से बनाएं ये तेल, आसानी से म‍िल जाएगी सामग्री

Updated Nov 17, 2021 | 07:48 IST

DIY Hair oil (Hair care Tips in Hindi) : बालों को घना बनाने के ल‍िए घर पर बना ये तेल आजमाएं। इसकी सामग्री आपको आसानी से म‍िल जाएगी। देखें इंग्रेडिएंट्स और मेथड।

Loading ...
Homemade diy hair oil (Pic : iStock)
मुख्य बातें
  • बालों को घना बनाने के लिए जैतून का तेल फायदेमंद माना जाता है
  • आंवला बालों को जड़ से मजबूत बनाता है
  • गुलहड़ के पत्तों का इस्तेमाल हेयर ऑयल बनाने में किया जाता है

Homemade Hair Growth Oil: खूबसूरत बाल किसे पसंद नहीं होते। हर कोई ऐसे बाल की ख्वाहिश रखता है। लेकिन प्रदूषण और खानपान की गड़बड़ी के कारण बाल झड़ने की समस्या बड़ी तेजी से बढ़ रही हैं। शोधकर्ताओं के अनुसार खानपान के साथ-साथ बालों में सही ऑयल का इस्तेमाल करना भी बेहद जरूरी होता हैं। अधिकांश लोग तो बाजार से ही हेयर ऑयल खरीदकर बालें में ऑयलिंग करते हैं। कुछ लोगों को तो हर हेयर ऑयल बालों में सूट नहीं करता।

यदि आपकी भी ऐसी समस्या है, तो आप घर में ही हेयर ऑयल बनाकर बालों में हर सप्ताह ऑयलिंग कर सकते हैं। इस हेयर ऑयल को बनाना बेहद आसान है। इसमें ऐसे-ऐसे इनग्रेडिएंट का इस्तेमाल किया है, जो बालों को जड़ से मजबूत बनाते हैं। तो आइए चलें होममेड हेयर ऑयल बनाने का तरीका जानने।

हेयर ऑयल बनाने की सामग्री
 

  • 100 मिलीलीटर जैतून का तेल
  • 50 मिलीलीटर बादाम का तेल
  • 30 मिलीलीटर अरंडी का तेल
  • 5  बड़े फूल गुलहड़ के 
  • 30 मिलीलीटर आंवला का रस


हेयर ऑयल बनाने की विधि

  • एक बर्तन में बादाम का तेल, अरंडी का तेल, जैतून का तेल, आंवला का रस और गुलहड़ के पत्ते को डालकर गैस पर 10 मिनट के लिए गर्म करें।
  • 10 मिनट बाद गैस को बंद कर दें और अब उसे ठंडा होने के लिए थोड़ी देर छोड़ दें।
  • जब पूरी सामग्री ठंडी हो जाए, तो छलनी से  छानकर एक एयरटाइट बोतल में डाल दें।

इस तेल को नियमित रूप से बालों की जड़ों में लगाएं। इसे लंबे समय तक बनाकर रखा भी जा सकता है।