- 10 सितंबर 2021 को गणेश जी का जन्मोत्सव गणेश चतुर्थी के रूप में मनाया जा रहा है
- गणेश चतुर्थी (happy ganesh chaturthi) के wishes images sms messages pictures quotes wallpaper status यहां देख सकते हैं
- गणेश चतुर्थी को विनायक चतुर्थी (vinayaka chaturthi) भी कहते हैं
Ganesh Chaturthi 2021 : भगवान गणेश के जन्मोत्सव के रूप में गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जाता है। यह पर्व भाद्रपद मास की चतुर्थी तिथि को आता है। इस दौरान भव्य पंडाल सजाए जाते हैं और साथ ही घर में भी बप्पा की मूर्ति लाने की परंपरा है। गणेश भक्त गहरी आस्था और श्रद्धा से गणपति के आगमन की तैयारी करते हैं। इस पर्व पर शुभकामनाएं और बधाई संदेश देने की भी रीत है। यहां आप हिंदी में गणेश चतुर्थी के बधाई संदेश, इमेज, स्टेटस, फोटो, विशेज, कोट्स आदि देख सकते हैं।
Ganesh Chaturthi hindi wishes, गणेश चतुर्थी स्टेटस इन हिंदी
भगवान श्री गणेश की कृपा,
बनी रहे आप हर दम.
हर कार्य में सफलता मिले,
जीवन में न आये कोई गम।
गणेश चतुर्थी 2021 की शुभकामनाएं ।
सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी,
तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी।
रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी
करो ऐसी कृपा नित करूं मैं पूजा तेरी।
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं!
भक्ति गणपति, शक्ति गणपति
सिद्दी गणपति, लक्ष्मी गणपति
महा गणपति, देवो में श्रेष्ठ मेरे गणपति
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं।
“वक्रतुण्ड महाकाय सुर्यकोटि समप्रभ
निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं।
भगवान श्री गणेश की कृपा,
बनी रहे आप हरदम
हर कार्य में सफलता मिले,
जीवन में न आये कोई गम।
सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी,
तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी।
रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी
करो ऐसी कृपा नित करूं मैं पूजा तेरी।
गणेश चतुर्थी 2021 की शुभ कामनाएं!
भक्ति गणपति, शक्ति गणपति
सिद्दी गणपति, लक्ष्मी गणपति
महा गणपति, देवो में श्रेष्ठ मेरे गणपति
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं।
Happy Ganesh Chaturthi 2021
सुख करता जय मोरया,
दुख हरता जय मोरया।
कृपा सिन्धु जय मोरया,
बुद्धि विधाता मोरया।
गणपति बप्पा मोरया,
मंगल मूर्ती मोरया।
गणपति बाप्पा मोरया।
रिद्धि-सिद्धि के तुम दाता,
दीन दुखियों के भाग्य विधाता।
जय गणपति देवा।
वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ।
निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा॥
गणेश चतुर्थी की बधाई
एकदन्तं महाकायं लम्बोदरगजाननम्ं। विध्ननाशकरं देवं हेरम्बं प्रणमाम्यहम्॥
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं
मेरे लाडले मेरे गणपति प्यारे,
तुम शिव बाबा की आंखों के तारे,
मेरी आँखों में तेरी सुंदर मूरत,
किरणों जैसे चमके तेरी प्यारी सूरत।
गणेश जी का रूप निराला है,
चेहरा भी कितना भोला-भाला है,
जिसे भी आती है कोई मुसीबत,
उसे इन्ही ने तो संभाला है।
भगवान गणेश जी की कृपा आप पर बनी रहे,
हर दम हर काम में मिले सफलता,
कभी ना आये जीवन में कोई गम।
हर शुभ कार्य में पहले पूजा तेरी,
तुम बिना काम ना सरे अरज सुन मेरी,
रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी,
करो ऐसी कृपा नित करूँ मैं पूजा तेरी।
आपका और खुशियों का जन्म-जन्म का साथ हो,
आपकी तरक्की की हर किसी की जुबां पर बात हो,
जब कोई मुसीबत आये तो गणेश हमेशा आपके साथ हो।
गणेश जी की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुरूर मिलता है,
जो भी जाता है गणेश जी के द्वार,
कुछ ना कुछ जरूर मिलता है।
आते बड़ी धूम से गणपति जी,
जाते बड़ी धूम से गणपति जी,
आखिर सबसे पहले आकर,
हमारे दिलों में बस जाते है गणपति जी।