लाइव टीवी

Makeup Trick: डीवाज की तरह पाना चाहती हैं नैचुरल गुलाबी निखार, तो अपनाएं ये आसान मेकअप ट्रिक

Updated Jan 18, 2020 | 08:00 IST

Makeup Trick to get natural pink glow: जान्हवी कपूर समेत कई बॉलीवुड डीवाज अक्सर पिंक ग्लोइंग लुक में दिखती हैं। अगर आप भी उनकी तरह ये गुलाबी निखार चाहती हैं तो एक खास ट्रिक अपनाइए।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspInstagram
Makeup Trick to get natural pink glow
मुख्य बातें
  • पिंक ग्लो पाने का आसान तरीका
  • एक खास मेकअप ट्रिक करेगी आपकी मदद
  • इससे ट्रिक से पाएं डीवाज की तरह गुलाबी निखार

ग्लोइंग स्किन किसे पसंद नहीं है? दमकता चेहरा आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देता है। लेकिन आधुनिक लाइफस्टाइल, काम और तनाव के चलते चेहरे पर नैचुरल ग्लो नहीं रह पाता है। इससे चेहरा डल लगने लगता है। लेकिन अगर आप किसी खास मौके के लिए तैयार हो रही हैं और आपको चेहरे पर पिंक ग्लो चाहिए तो आप एक मेकअप ट्रिक अपनाकर इसे पा सकती हैं।

आपने बॉलीवुड डीवाज का पिंक ग्लोइंग लुक देखा होगा। उनका ये गुलाबी निखार बेहद खूबसूरत लगता है। आप भी इसे पा सकती हैं। आप अपने मेकअप में ब्लश पहले से ही शामिल करती हैं। लेकिन इसका ग्लो उतना नहीं आ पाता, जितना एक्ट्रेसेज का दिखता है। क्योंकि ये नैचुरल नहीं लगता है। तो मेकअप के बाद ब्लश लगाने की बजाए आप एक दूसरी ट्रिक ट्राय करें।

अगर आप भी डीवाज की तरह नैचुरल पिंक ग्लो चाहती हैं तो मेकअप लगाते हुए एक बात का खास ध्यान रखें। आप फाउंडेशन लगाने बाद नहीं, बल्कि पहले चेहरे पर ब्लश लगाएं। दरअसल प्राइमर लगाने के बाद मुस्कुराएं और चीक बोन्स पर ब्लश लगाए। इसके बाद आप फाउंडेशन एप्लाई करें। इससे आपको नैचुलर ग्लो मिलेगा। 

जब आप मेकअप के बाद ब्लश लगाती हैं तो ये पता चलता है। लेकिन अगर आप पहले इसे लगाकर फिर फाउंडेशन एप्लाई करेंगे तो ये टेक्सचर में मिस्क हो जाएगा और लगेगा आपकी स्किन का ही ग्लो है। सर्दियों के लिए आप क्रीम ब्लशर का इस्तेमाल करें। अब देर किस बात की इस शादी सीजन सिंपल-सी मेकअप ट्रिक अपनाकर आप भी नैचुरल गुलाबी निखार पाएं।