लाइव टीवी

Happy Gurunanak Jayanti 2019: Guruparv Images; गुरु नानक जयंती पर भेजें ये शुभकामनाएं

मेधा चावला | SENIOR ASSOCIATE EDITOR
Updated Nov 12, 2019 | 06:00 IST

Happy Gurunanak Jayanti 2019: Gurunanak Jayanti (Guruparv) Images, Wishes: इस साल गुरु नानक देव जी की 550वीं जयंती मनाई जा रही है। आप अगर इस पावन पर्व के शुभकामना संदेश भेजना चाहते हैं तो यहां से चुन सकते हैं

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspGetty Images
Happy Guru Nanak Jayanti

गुरु नानक देव जी स‍िखों के पहले गुरु थे। उनका जन्‍म कार्त‍िक पूर्ण‍िमा के द‍िन हुआ था। उनके जन्‍म द‍िवस को गुरु पर्व, गुरुपूरब और प्रकाशोत्‍सव के नाम से भी जाना जाता है। इस मौके पर गुरुद्वारों को भव्‍य तरीके से सजाया जाता है और यहां पाठ व लंगर का आयोजन होता है। गुरु नानक देव जी ने ही जात−पात को समाप्त करने और सभी को समान दृष्टि से देखने की दिशा में कदम उठाते हुए लंगर की प्रथा शुरू की थी। उनकी सीख थी क‍ि ईश्वर एक है और वह सब जगह और प्राणी मात्र में मौजूद है। 

Happy Guru Nanak Jayanti 2019 Images, Wishes, Quotes, Whatsapp Status यहाँ देखें

आप भी गुरु नानक जयंती पर अपनों को शुभकामना संदेश भेज कर गुरु जी की स‍िखाई बातों का प्रसार कर सकते हैं -  

नानक नाम चढ़दी कलां,
तेरे भाने सरबत दा भला,
धन धन साहिब श्री गुरु नानक देव जी दे आगन,
पूरब दी आप सुब नु लाख लाख बधाई...!!

सतगुरु नानक प्रगटेया, मिटी धुंध जग चानन होया। 
आप सभी को गुरु नानक जयंती लख लख बधाइयां 

राज करेगा खालसा, बाके रहे ना कोए,
वाहेगुरु जी का खालसा वाहे गुरु जी की फ़तेह..!!
हैप्पी गुरु नानक जयंती 2019

सतगुरु सब दे काज संवारे
आप सब को प्रथम सिख गुरु
नानक देव जी के जनम दिवस की
हार्दिक बधाइयां

खालसा मेरा रूप है ख़ास,
खालसे में ही करू निवास,
खालसा अकाल पुरख की फ़ौज,
खालसा मेरा मित्र कहाए,
खालसा दे जन्म दिन दी सब को वधाई

वाहेगुरु का आशीष सदा,
मिले ऐसी कमाना है हमारी,
गुरु की कृपा से आएगी,
घर घर में खुशहाली
Happy Guru Nanak Jayanti !!!!

खुशियां और आपका जनम जनम का साथ हो,
हर किसी की जुबान पर आपकी हसी की बात हो.
जीवन में कभी कोई मुसीबत आए भी,
तो आपके सर पर गुरु नानक का हाथ हो

गुरु नानक देव जी के सद्कर्म
हमे सदा दिखाएंगे राह
वाहे गुरु के ज्ञान से,
सबके बिगड़े हुए कामकाज बन जाएंगे।। 
गुरु नानक जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

Man Mein Sincho Har Har Naam,
Andar Kirtan, Hor Gun Gaan,
Aisi Preet Karo Man Mere,
Aath Pehar Prab Jano Nehre,
Kaho Nanak Ja Ka Nirmal Bhaag,
Har Charnee Ta Ka Man Laag.
Happy Gurpurab !!!

वाहे गुरु आशीष रहे सदा तेरी
तेरी दया पर चलती जिन्दगी मेरी
जब भी आये कोई मुश्किल
तू ही दिखाए मुझको मंजिल
हैप्पी गुरु नानक जयंती