लाइव टीवी

Summer Hair Care: गर्मी में अपने रूखे और बेजान बालों में डालें नई जान, आजमाएं ये टिप्स

Updated May 06, 2020 | 13:37 IST

Tips For Summer Hair Care: गर्मियां आते ही बालों को लेकर चिंता होने लगती है क्योंकि इस मौसम में बाल अक्सर बेजान और रूखे हो जाते हैं। ऐसे में गर्मियों में बालों की देखभाल के लिए इन तरीकों को जरूर आजमाएं।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspRepresentative Image
summer hair care tips
मुख्य बातें
  • बालों में नमी बनी रहे इसके लिए कुछ बातों का हमेशा ख्याल रखना चाहिए।
  • गर्मी में बालों को धोते वक्त इन बातों का खास ध्यान रखें।
  • गर्मियों में बालों की देखभाल के लिए जरूर आजमाएं ये टिप्स।

स्वच्छता का हमारे जीवन में खास महत्व है, क्योंकि खुद को स्वस्थ रखने के लिए यह बेहद जरूरी है। ज्यादातर लोग स्वच्छता के मामले में सिर्फ अपने शरीर और हाथ तक ही सीमित है। जबकि बालों को भी खास देखभाल की जरूरत होती है, ऐसे में क्या आपने बालों की डीप क्लीनिंग के बारे में सोचा है। बता दें कि डीप क्लीनिंग का मतलब सिर्फ शैम्पू से बालों को साफ करना नहीं है,  बल्कि बालों में नमी वापस लाना है। हालांकि बालों को शैम्पू की मदद से अच्छी तरह से साफ करना बेहद जरूरी है, लेकिन गर्मियों में बालों में नमी बनी रहे इसके लिए कुछ बातों का हमेशा ख्याल रखना चाहिए।

गर्मियों में बालों को कैसे साफ करें?

  • सबसे पहले बालों में कंघी करें और अब उसे गीला करें।
  • इसके बाद जरूरत के हिसाब से बालों में शैम्पू लगाएं और थोड़ा पानी डालें। अपनी उंगलियों का इस्तेमाल कर के इसे अपने बालों पर लगाएं।
  • इसके बाद आप धीरे-धीरे अपनी उंगलियों से स्कैल्प की मालिश करें। अगर अधिक झाग चाहते हैं तो बालों में थोड़ा और पानी डालें और शैम्पू को पूरे बालों में फैला दें।
  • अगर आपके पास बेहतर क्लींजिंग या हेयर ऑयल है, तो इसके लिए भी यही प्रक्रिया दोहराएं।
  • अब अपने बालों का पानी अच्छी तरह से निचोड़ लें और फिर लगभग 20 ग्राम तक कंडीशनर लें। इसे उंगलियों की मदद से पूरे बालों पर लगाएं। इस बीच ध्यान रहे कि आप कंडीशनर स्कैल्प पर न लगाएं।
  • पूरे बालों में कंडीशनर लगाने के बाद इसे 5 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • अपने बालों को नॉर्मल पानी से साफ कर लें।
  • अब अपने बालों को साफ करने के बाद अच्छी तरह से पानी निचोड़ लें और एक नरम और हल्के तौलिया का इस्तेमाल करें।

गर्मियों में बालों की देखभाल के लिए जरूर आजमाएं ये टिप्स

  • शैम्पू करते समय, गंदगी या किसी भी तरह के इस्तेमाल किए गए प्रोडक्ट को हटाने के लिए स्कैल्प पर मालिश करना बेहद जरूरी है। इसलिए आपको दो से तीन मिनट तक स्कैल्प को अच्छी तरह से मालिश करें, इस दौरान नाखूनों का बिल्कुल भी इस्तेमाल न करें।
  • बाल धोते समय कभी भी तेजी से रगड़ें नहीं, इससे बाल साफ होने के बजाय कमजोर हो सकते हैं।
  • खांसने या फिर छींकने के बाद अपने हाथों को बार-बार धोएं, क्योंकि अक्सर हम अपने हाथों का इस्तेमाल बालों को फेरने के लिए करते रहते हैं। बालों में एक सौम्य शैम्पू का इस्तेमाल करें जो बालों की प्राकृतिक नमी को रूखे और बेजान होने से बचाए। इसके अलावा वह शैम्पू बालों को अच्छी तरीके से साफ करें।
  • कंडीशनर का इस्तेमाल करना न छोड़ें, यह आपके बालों को मुलायम रखता है और उलझने से बचाता है। इससे बालों का टूटना भी कम होगा।
  • अपने बालों को नैचुरल तरीके से बालों को सूखने का मौका दें, हेयर ड्रायर का इस्तेमाल न करें।
  • गर्मियों में अक्सर दो से तीन बार बाल धोने की सलाह दी जाती है। इसलिए अगर आप बालों को धोने के लिए ये तरीका आजमाते हैं, तो आपके बाल साफ रहेंगे।