लाइव टीवी

Happy Baisakhi 2022 Wishes Images, Status: बैसाखी की लख-लख-बधाईयां, दोस्तों को भेजें ये तस्वीरें

Updated Apr 14, 2022 | 06:01 IST

Happy Baisakhi (Vaisakhi) 2022 Wishes Images, Quotes, and Status: बैसाखी का पर्व 14 अप्रैल को इस वर्ष मनाया जाएगा। आप इस मौके पर बधाई संदेश और शुभकामना वाली तस्वीरों को भेजने के लिए इन विकल्पों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Loading ...
Happy Baisakhi 2022 Wishes Images, बैसाखी की बधाई, तस्वीरें
मुख्य बातें
  • बैसाखी त्योहार हर साल अप्रैल महीने में मनाया जाता है
  • देश के कई हिस्सों में लोग इस त्योहार को काफी धूमधाम से मनाते हैं
  • इस साल यह त्योहार 14 अप्रैल को है

Happy Baisakhi (Vaisakhi) 2022 Wishes Images, and Status: बैसाखी त्योहार हर साल अप्रैल महीने में मनाया जाता है। इस साल यह त्योहार 14 अप्रैल को है। इस त्योहार को फसलों का त्योहार कहा जाता है। क्योंकि, बैसाखी से ही फसलों की कटाई शुरू होती है। देश के कई हिस्सों में लोग इस त्योहार को काफी धूमधाम से मनाते हैं और एक-दूसरे को बधाई देते हैं। तो आप भी इन मजेदार, मैसेज, कोट्स, शायरी को भेजकर लोगों को बैसाखी की शुभकामनाएं भेजें और दिल से मुबारकबाद दें। 

बैसाखी आई, भंगड़ा पाओ,
खुशी मनाओ, मिलकर सब भाई
Happy Baisakhi 2022

नए दौर, नए युग की शुरुआत,
सत्‍यता, बैसाखी का यह सुंदर पर्व, सदैव याद दिलाता है मानवता का पाठ

नाचो-गाओ, खुशी मनाओ,
आई है बैसाखी, चलो जश्‍न मनाओ

एस एम एस भेजण दा नहीं सी शौंक साणूं
तेरी याद ने मोबाइल फड़ा दित्ता
मैसेज लिखदे लिखदे स्पेस मुक्की
अस्सी ओवरराइट अलाउड ला दित्ता
यारा मेरेया मैसेज रिप्लाइ करीं
अस्सी अपणा फर्ज निभा दित्ता
हैप्पी बैसाखी

ठंडी हवा का झौंका है।
पर तेरे बिन अधूरा है सब,
लौट आओ हमने खुशियो को रोका है।
बैसाखी की ढेर सारी शुभकामनाएं


  
नाचो-गाओ, खुशी मनाओ,
आई है बैसाखी, चलो जश्न मनाओ,
रखकर सब चिंताओं को एक ओर मिलकर गीत खुशी के गाओ
और बैसाखी का त्योहार मनाओ

नाच ले, गा ले हमारे साथ,
आई है बैसाखी खुशियों के साथ,
मस्ती में झूम और खीर-पूरी खा,
और ना कर तू दुनिया की परवाह।
Happy Baisakhi 2022

बैसाखी का खुशहाल मौका है,
ठंडी हवा का झोंका हैं,
पर तेरे बिन अधूरा है सब,
लौट आओ हमने खुशियों को रोका है,
बैसाखी की शुभकामनाएं

बैसाखी आई, साथ में ढेर सारी खुशियां लाई,
तो भंगड़ा पाओ, खुशी मनाओ,
मिलकर सब बंधु भाई।
बैसाखी की शुभकामनाएं।

आज मुस्कुराया है चेहरा, हर और खुशी है छाई,
खुशियों के त्यौहार बैसाखी की आप सभी को बधाई

नए दौर, नए युग की शुरुआत, सत्यता, कर्तव्यता हो सदा साथ,
बैसाखी का यह सुंदर पर्व, सदैव याद दिलाता है, मानवता का पाठ।
बैसाखी की हार्दिक शुभकामनाएं

आप प्यार और खुशी के साथ फसलों के त्योहार की कामना करते हैं,
आशा है कि भगवान आपको सबसे अच्छी, खुश वैशाखी प्रदान करें।

तुस्सी हंसदे ओ सानू हंसान वास्ते,
तुस्सी रोन्ने ओ सानू रुआण वास्ते,
इक वार रुस के ते विखाओ सोणेयो,
मर जावांगे तुहाणूं मनान वास्ते।
Happy Baisakhi 2022

नए दौर, नए युग की शुरुआत,
सत्यता, कर्तव्यता हो सदा साथ,
बैसाखी का यह सुंदर पर्व,
सदैव याद दिलाता है मानवता का पाठ
Happy Baisakhi 2022

सुबह से शाम तक वाहे गुरु की कृपा,
ऐसे ही गुजरे हर एक दिन,
न कभी हो किसी से गिला-शिकवा,
एक पल न गुजरे खुशियों बिन।
Happy Baisakhi 2022

सुबह-सुबह उठ के हो जाओ फ्रेश,
पहन लो आज सबसे अच्छी कोई ड्रेस,
दोस्तों का साथ अब चलो घूमने,
बैसाखी की दो शुभकामनाएं जो आए सामने।
Happy Baisakhi 2022

अन्नदाता की खुशहाली
और समृद्धि के पर्व
बैसाखी पर आप सभी को
ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाइयां

खालसा मेरो रूप है खास,
खालसे में करूं निवास,
खालसा मेरा मुख है अंगा
खालसे के साजना दिवस की आप सब को बधाई

देखो है आया बैसाखी का त्यौहार
चारों तरफ है छाई फसल की बहार
बल्ले बल्ले है आया बैसाखी का त्यौहार !
चलो मिलके डालें भंगड़ा यार
अब कटेंगी फसलें हमारी
अब होंगी खुशियाँ न्यारी
वाह वाह आया बैसाखी का त्यौहार !
आओ सब मनाएं ये खुश्वार

खुशियां कभी न हों कम
मस्ती कभी न हो खत्म
अपनों सुरूर छाया रहे,
दिल में भरी माया रहे,
शोहरत की हो बौछार,
ऐसा आए आपके लिए
Baisakhi का त्योहार..!