लाइव टीवी

Happy Chhath Puja 2021 Wishes Image and, Messages: इन तस्वीरों और संदेशों से दें छठ पूजा की शुभकामनाएं

Updated Nov 11, 2021 | 07:44 IST

Happy Chhath Puja 2021 Wishes Images, Messages, Quotes, Status, Photos: छठ पूजा 2021 का पहला और दूसरा अर्घ्य 10 और 11 नवंबर को है। इस मौके पर छठ पूजा की शुभकामनाएं भेज सकते हैं।

Loading ...
Happy Chhath Puja 2021 Wishes Images: छठ पूजा की शुभकामनाएं
मुख्य बातें
  • छठ पूजा का पहला अर्घ्य 10 और सुबह का अर्घ्य 11 नवंबर को है
  • छठ पूजा पूर्वांचल का बेहद लोकप्रिय पर्व है
  • इस पर्व में उगते सूरज और डूबते सूरज को अर्घ्य दिया जाता है

 Happy Chhath Puja 2021 Messages, Photos, Quotes, Status, Wishes Images:  08 नवंबर से छठ महापर्व की शुरुआत हो गई है। छठ पूजा चार दिनों का होता है जिसके तहत दो दिन अर्घ्य दिया जाता है। कार्तिक शुक्ल पंचमी को यह व्रत रखा जाता है। छठ पूजा का जिक्र महाभारत में भी आता है। 

छठ पूजा में व्रती सूर्योदय से सूर्यास्त तक एक कठिन निर्जला व्रत करते हैं और चढ़ते सूर्य को छठ को अर्घ्य देते हैं। छठ पूजा में शाम के अर्घ्य के बाद सुबह का अर्घ्य सूर्य भगवान को दिया जाता है और जिसके बाद छठ पूजा का समापन होता है। आप इस मौके पर तस्वीरों और संदेशों के जरिए छठ पूजा की बधाई दे सकते  हैं। 

खुल जाये आप की किस्मत का ताला
हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला
यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला
छठ पूजा 2021 की शुभकामनाएं

छठी मैया का आशीर्वाद मिल जाएं
तो मेरा जीवन खुशियों से खिल जाएं
जय हो छठी मैया की

मंदिर की घंटी, आरती की थाली
नदी के किनारे सूरज की लाली
जिंदगी में आए खुशियों की बहार
आपको मुबारक हो छठ का त्योहार!

गेहूं का ठेकुआ, चावल के लड्डू
खीर,अन्नानास, नीम्बू और कद्दू
छठी मैया करे हर मुराद पूरी
बाटे घर-घर लड्डू
छठ पूजा की बधाई

सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार
आनेवाला हर दिन लाए खुशियों का त्योहार
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं

खुशियों का त्योहार आया है
सूर्य देव से सब जगमगाया है
खेत खलिहान धन और धान,
यूं ही बनी रहे हमारी शान,
छठ पूजा की शुभकामनाएं

सद्विचार ,सदाचार, प्रेम और भक्ति,
यही है सूर्य देव को, प्रसन्न करने की शक्ति,
छठ पूजा की बधाई

सदा दूर रहो गम की परछाइयों से
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका
यही दुआ है दिल की गहराइयों
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं

छठ का है पावन दिन,
मिलकर मनाओ प्यारा त्योहार,
आज करो सूर्य देव की पूजा,
आया है भगवान सूर्य का रथ
हैप्पी छठ पूजा 2021

आज हे मनभावन सुनहरी छठ
और मिले आपको सुख संपति अपार
छठ पूजा की शुभकामनाएं करे स्वीकार!

खुशियों का त्योहार आया है,
सूर्य देव से सब जगमगाया है,
खेत खलिहान धन और धान,
यूं ही बनी रहे हमारी शान,
छठ पूजा की शुभकामनाएं

अगली सुबह जीवन में नई खुशहाली लाएगी,
छठ मैया आपके सब मनोरथ पूरे कर जाएगी।।
सुनहरे रथ पर होके सवार,
सुर्य देव आएं हैं आपके द्वार,
छठ पर्व की शुभकामनाएं
मेरी ओर से करें स्वीकार
हैपी छठ पूजा 2021 

सुनहरे रथ पर होकर सवार,
सूर्य देव आएं हैं आपके द्वार,
छठ पर्व की शुभकामनाएं,
मेरी ओर से करें स्वीकार,
छठ पूजा की शुभकामनाएं।
 
जो हैं जगत के तारण हार ,
सात घोड़ों की है जिनकी सवारी,
ना कभी रुके, ना कभी देर करें,
ऐसे हैं हमारे सूर्य देव ,
आओ मिल कर करें,
इस छठ पूजा पर उनकी पूजा
छठ पूजा की शुभकामनाएं।

छठ पूजा आए बनकर उजाला
खुल जाये आप की किस्मत का ताला
हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला
यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला
छठ पूजा की शुभकामनाएं

मंदिर की घंटी, आरती की थाली
नदी के किनारे सूरज की लाली
जिंदगी में आए खुशियों की बहार
आपको मुबारक हो छठ का त्यौहार!

सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार,
आने वाल हर दिन लायें खुशियाँ अपार,
इस उम्मीद के साथ आओ भूल के सारे गम,
छठ पूजा का हम करे वेलकम

साथ घोड़ो के रथ पर सवार,
भगवान सूर्य आयें आपके द्वार,
किरणों से भरे आपका घर संसार,
छठ पूजा हो आपके लिए समृद्धि का त्यौहार

छठ पूजा आयें बनके उजाला
खुल जाएँ आप की किस्मत का ताला

पूरे एक साल के बाद
छठ पूजा का दिन आया है
सूर्य देव को नमन कर
हमने इसे धूमधाम से मनाया है
छठ पूजा की शुभकामनाएं

खुशियों का त्यौहार आया है,
सूर्य देव से सब जगमगाया है,
खेत खलिहान धन और धान,
यूं ही बनी रहे हमारी शान
हैप्पी छठ पूजा 2021

गेहूँ का ठेकुआ, चावल के लड्डू ,
खीर, अन्नानास, निम्बू और कद्दू
छठी मैया करे हर मुराद पूरी,
बाटें घर-घर लड्डू.
जय छठी मैया

मंदिर की घंटी  आरती की थाली
नदी के किनारे सूरज की लाली
जिंदगी में आए खुशियों की बहार
आपको मुबारक हो छठ का त्यौहार

सदा दूर रहो गम की परछाईयों से,
सामना न हो कभी तन्हाइयों से
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ है दिल की गहराइयों से
छठी मैया आपकी हर मुराद पूरी करें