- दिवाली पांच पर्वों की पुनीत परंपरा है
- दिवाली से एक दिन पहले छोटी दिवाली होती है
- छोटी दिवाली 3 नवंबर और दिवाली 4 नवंबर को है
Happy Chhoti Diwali 2021 Wishes Images, Quotes, Status, Messages: रोशनी का पर्व दिवाली पांच पर्वों की पुनीत परंपरा है जिसकी शुरुआत धनतेरस से होती है। दिवाली को दीपावली के नाम से भी जानते हैं। दिवाली से ठीक एक दिन पहले कार्तिक कृष्ण चतुर्दशी तिथि को नरक चतुर्दशी मनाई जाती है।
नरक चतुर्दशी को छोटी दिवाली, रूप चतुर्दशी और यम दीपावली के नाम से भी पहचाना जाता है। इस साल छोटी दिवाली 3 नवंबर को है जबकि दिवाली का त्यौहार 4 नवंबर को मनाया जाएगा। इस मौकै पर आप शुभकामकना संदेश और तस्वीरें भेज सकते हैं जिसे लोग अपनों को भेजने के अलावा वॉलपेपर और स्टेटस भी लगाते हैं।
छोटी दिवाली की बधाई, छोटी दिवाली की शुभकामनाएं
आपके लिए लाए खुशियां हजार
मुबारक हो आपको छोटी दीपावली का त्यौहार।
हैप्पी छोटी दिवाली!
चारो ओर खुशहाली है,
आओ मिलके मनाएं ये दिन,
आज छोटी दिवाली है
Happy Chhoti Diwali 2021
दीप जगमगाते रहें,
सबके घर झिलमिलाते रहें,
साथ हों सब अपने,
सब यूँ ही मुस्कुराते रहें
हैप्पी छोटी दिवाली 2021
तभी कहलाए पालनहार
नरक चतुर्दशी का यह त्योहार
हमें बचाता नरक से हर बार
हैप्पी छोटी दिवाली 2021
हंसते मुस्कुराते तुम दीप जलाना
जीवन में नई खुशियां लाना,
दुःख दर्द अपना भूल कर
तुम सबको गले लगाना
Happy Choti Diwali 2021
छोटी दिवाली का दिन है खास
माता महालक्ष्मी को रिझा लो आज
प्रसन्न होकर धन देंगी
सब इच्छाएं पूरी कर देंगी
नरक चतुर्दशी की शुभकामनाएं
सुख-सम्पदा आपके जीवन में आए
लक्ष्मीजी आपके घर में समाएँ
भूल कर भी आप के जीवन में
कभी दुख ना आ पाये
Happy Choti Diwali
आपके जीवन में चारों ओर रोशनी हो
बस यही कामना है हमारी
इस छोटी दिवाली पर
छोटी दिवाली की हार्दिक बधाई
दीपावली आए तो दीप जलाए,
धूम धड़ाका, छोड़ा पटाखा,
जली फुलझड़िया सबको भाए
छोटी दीपावली की शुभकामनाएं!
चारों और खुशहाली है
आओ मिलके मनाए ये दिन
आज छोटी दिवाली है
आपके और आपके परिवार को
ढेरों शुभकामनाएं
(तस्वीरों के लिए साभार istock images )