- 26 सितंबर को दुनियाभर में डॉटर्स डे बनाया जा रहा है।
- हर साल सितंबर के चौथे रविवार को अंतर्राष्ट्रीय बेटी दिवस मनाते हैं।
- इन शानदार हिंदी विशेज, मैसेजेस, इमेजेस और वॉलपेपर्स से बेटियों को दें शुभकामनाएं।
Happy Daughters Day 2021 Wishes Images, Quotes, Status, Messages: हर साल सितंबर के चौथे रविवार को अंतर्राष्ट्रीय बेटी दिवस (International Daughters' Day) मनाया जाता है। आज रविवार यानि 26 सितंबर को दुनियाभर में डॉटर्स डे बनाया जा रहा है। बेटियों को समर्पित इस खास दिन को सब अपने-अपने तरीके से सेलिब्रेट कर रहे हैं। बेटियों को शक्ति और मां लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है। मां की जान और पिता की लाड़ली बेटियां धरती पर ईश्वर का वो वरदान है जो किस्मत वालों को ही मिलता है। बेटियों की मौजूदगी से घर में चहल-पहल और रौनक बनी रहती है। आज बेटी दिवस यानी डॉटर्स डे आप इन शानदार हिंदी विशेज, वॉट्सऐप मैसेजेस, इमेजेस, कोट्स और वॉलपेपर्स को शेयर करके अपनी बेटियों से हैप्पी डॉटर्स डे कह सकते हैं।
Happy Daughter's Day 2021
खुदा की खूबसूरत मूरत होती है बेटी
बेटा हीरा तो अनमोल मोती हैं बेटियां
बनाकर उन्हें बड़ा खुश होता है रब
वो हर रिश्ते को बड़े प्यार से संजोती है।
एक बेटी इतनी बड़ी हो सकती है,
कि वह आपकी गोद में न समाए,
लेकिन वह इतनी बड़ी कभी नहीं हो सकती,
कि आपके दिल में न समा सके
हैप्पी डॉटर्स डे
वो शाख है ना फूल,
अगर तितलियां ना हों,
वो घर भी कोई घर है
जहां बच्चियां ना हों.
हैप्पी डॉटर्स डे
Daughters day 2021 wishes quotes
'A daughter is the most beautiful blessing from God, a blessing that brightens each and every day of our life…. Happy Daughter’s Day to my dearest daughter.'
'Daughters are the angels sent by God into our lives…. Warm wishes on Daughter’s Day to my dearest daughter who completes this life.'
'मेरे जीवन का सबसे प्यारा और बेहतरीन पल वह था जब मैंने तुम्हें पहली बार अपनी गोद में लिया था. मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे तुम जैसी बेटी मिली.हैप्पी डॉटर्स डे!'
बेटियां बाप की आंखों में छिपे ख्वाब को पहचानती हैं,
और कोई दूसरा इस ख्वाब को पढ़ ले तो बुरा मानती हैं।
हैप्पी डॉटर्स डे
टी की हर ख्वाहिश पूरी नहीं होती,
फिर भी बेटियां कभी भी अधूरी नहीं होतीं।
हैप्पी डॉटर्स डे
लक्ष्मी का वरदान हैं बेटियां
सरस्वती का मान हैं बेटियां
देवी का रूप व देवों का मान हैं बेटियां
परिवार के कुल को जो रोशन करें वो चिराग हैं बेटियां।
देवालय में बजते शंख की ध्वनि है बेटी
देवताओं के हवन यज्ञ की अग्नि है बेटी
खुशनसीब हैं वो जिनके आंगन में है बेटी
जग की तमाम खुशियों की जननी है बेटी।