लाइव टीवी

Happy Guru Nanak Jayanti 2021 Wishes Images, Messages: गुरु नानक जयंती की ऐसे दें शुभकामनाएं, भेजें ये बधाई संदेश

Updated Nov 19, 2021 | 06:22 IST

Happy Guru Nanak Jayanti (Gurupurab) 2021 Wishes Images, Quotes, Status, Messages, Photos: सिखों के लिए गुरु नानक जयंती यानी गुरु परब बहुत बड़ा त्यौहार होता है। यह दीपावली की तरह ही धूमधाम से मनाया जाता है। इस मौके पर आप इस प्रकार बधाई संदेश भेज सकते है।

Loading ...
Happy Guru Nanak Jayanti 2021 Wishes Images,गुरु परब की बधाई
मुख्य बातें
  • सिखों के लिए गुरु नानक जयंती बहुत बड़ा त्यौहार होता है
  • सिख धर्म में गुरु नानक जयंती दीपावली की तरह बड़ी धूमधाम से मनाई जाती हैं
  • इस साल यह 19 नवंबर दिन शुक्रवार को मनाई जाएगी

 Happy Guru Nanak Jayanti (Gurupurab) 2021 Wishes Images, Quotes, Status, Messages: सिख धर्म में गुरु नानक जयंती दीपावली की तरह बड़ी धूमधाम से मनाई जाती हैं।  इनानक जयंती को गुरु पर्व, प्रकाश पर्व ,गुरु परब या  गुरु पूरब के नाम से भी बुलाया जाता हैं। इस साल यह 19 नवंबर दिन शुक्रवार को मनाया जाएगा। इसी दिन सिखों के के प्रथम गुरु गुरु नानक देव जी का जन्म हुआ था। इस मौके पर आप इन तस्वीरों और संदेशों के जरिए बधाई संदेश भेज सकते हैं। 

गुरु आपके उपकार का, कैसे चुकाऊं मोल
लाख कीमती धन भला، गुरु मेरा अनमोल
हैप्पी कार्तिक पूर्णिमा

सही क्या है गलत क्या है ये सबक पढ़ते है आप
झूट क्या है और सच क्या है ये समझते है आप
जब सूझता नहीं कुछ, तब राह दिखाते हैं आप
हैप्पी गुरु नानक जयंती

शांति का पढ़ाया पाठ, अज्ञानता को मिटाया
अंधकार कैसे दूर करें गुरु ने हमें सिखाया
नफरत पर कैसे पाई जाती है असली विजय
आपने मुश्किल बातों को प्यार से समझाया
गुरु नानक जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

खुशियां और आपका जन्म जन्म का साथ हो
हर किसी की जुबान पर आपकी हंसी की बात हो
जीवन में कभी कोई मुसीबत आए भी
तो आपके सर पर गुरु नानक का हाथ हो 
प्रकाश पर्व की शुभकामनाएं

गुरु नानक देव जी के सदकर्म
हमें सदा ही दिखाएंगे राह
वाहे गुरु के ज्ञान से
सबको मिलेगी प्यारी राह
गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं

सिर पर मेरे हैं गुरु वर का हाथ
है हरपल, हरदम वो मेरे साथ
है विश्वास वही राह दिखाएंगे
मेरे सारे बिगड़े काम बन जाएंगे
हैप्पी गुरु नानक जयंती

वाहे गुरू पूरी उम्र आपकी चरणों में गुजर जाए,
दीया ऐसा जले कि ज्ञान की पूंजी से झोली भर जाए,
संघर्षों की लहरों पर अनवरत चलते क्षुब्ध नाविक हम
बांह पकड़ना ऐसे कि संसार रुपी सागर पार हो जाए
गुरुनानक जयंती की शुभकामनाएं

इस जग की माया ने मुझको है घेरा
ऐसी कृपा करो गुरु नाम न भूलूं तेरा
चारों ओर मेरे दुखों का है अंधेरा छाया
बिन नाम तेरे इक पल भी ना गुजारा
गुरु नानक जयंती की हार्दिक बधाई

वाहे गुरु आशीष रहे सदा
तेरी दया पर चलती जिंदगी मेरी
जब भी आए कोई मुश्किल
तू ही दिखाए मुझको मंजिल