Independence Day Wishes Images 2020: शनिवार 15 अगस्त को पूरे देश में आजादी की वर्षगांठ पूरे धूमधाम के साथ मनाई जा रही है। 15 अगस्त 1947 को हमारा भारत 200 साल तक अंग्रेजी हुकूमत की गुलामी के बाद ृब्रिटिश चंगुल से आजाद हुआ था, उसके बाद से ही हर साल इस दिन स्वतंत्रता दिवस का उत्सव होता है। 15 अगस्त हर भारतीय को देश के वीर जवानों और स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करने का दिन है।
इस दिन लोग पूरे देश में देशभक्ति भाव से राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराकर उसे सलामी देते हैं। साथ ही अब तो सुबह से ही सोशल मीडिया पर लोगों को बधाई देने का भी चलन है। अगर आप भी स्वतंत्रता दिवस की बधाई किसी को देना चाहते हैं तो यहां दिए गए बधाई संदेशों और तस्वीरों (Independence day images in Hindi and English) का इस्तेमाल बेझिझक कर सकते हैं।
1.दे सलामी इस तिरंगे को
जिससे तेरी शान है
सर हमेशा ऊंचा रखना इसका
जब तक तुझमें जान है
Happy Independence Day
2. काले गोरे का भेद नहीं,
इस दिल से हमारा नाता है,
कुछ और न आता हो हमको,
हमें प्यार निभाना आता है।
Happy Independence Day 2020
3. सुन्दर है जग में सबसे, नाम भी न्यारा है,
जहां जाति-भाषा से बढ़कर, देश-प्रेम की धारा है,
निश्छल, पावन, प्रेम पुराना, वो भारत देश हमारा है !!!
Happy Independence Day 2020
4. कभी ठंड में ठिठुर कर देख लेना,
कभी तपती धूप में जल के देख लेना,
कैसे होती हैं हिफाजत मुल्क की,
कभी सरहद पर जा के देख लेना।
Happy Independence Day
5. चलो फिर से वो नजारा याद कर लें,
शहीदो के दिल में थी जो ज्वाला वो याद कर लें,
जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पर,
बलिदानियों के खून की वो धारा याद कर लें।।
Happy Independence Day 2020
6. Let’s salute the martyrs for the sacrifices they made and thank them for giving us our freedom. Happy Independence Day 2020.
7. We got our freedom after a lot of sacrifices; we should never take it for granted. Happy 15 August.
8. Freedom cannot be bought by money. We earned ours through years of struggle against the British Raj. Let us remember all those who fought for our couontry. Jai Hind!
9. Freedom in mind, Faith in our heart, Memories in our souls. Let’s salute the Nation on Independence Day!
10. Remember-- united we stand, divided we fall. Independence Day is a reminder for us that we all are Indians first. Happy Independence Day 2020!
15 अगस्त के दिन लोग अपने दोस्तों, सगे-संबंधियों को आजादी की शुभकामनाएं संदेश भेज कर उन्हें बधाई देते हैं। स्वतंत्रता दिवस के इस मौके पर देशभक्ति की भावना से भरे इन कोट्स, मैसेज, संदेशों को भेज कर आप भारत की आजादी का जश्न मना सकते हैं।