लाइव टीवी

Happy Janmashtami 2022 Wishes Images, Messages: जन्माष्टमी पर अपनों को भेजें यह कोट्स और विशेज

Updated Aug 19, 2022 | 16:30 IST

Happy Janmashtami 2022 Wishes Images, Quotes, Status, Messages, Photos in Hindi: भाद्रपद माह के कृष्णपक्ष की अष्टमी तिथि को हर साल जन्माष्टमी मनाई जाती है। इस दिन लोग लड्डू गोपाल की पूजा करते हैं और उन्हें प्रसन्न करने की कोशिश करते हैं।

Loading ...
Happy Janmashtami 2022 Wishes Images,जन्माष्टमी की शुभकामनाएं
मुख्य बातें
  • हर साल भाद्रपद कृष्ण अष्टमी तिथि को जन्माष्टमी मनाई जाती है।
  • नंदलाला के जन्‍मदिवस पर लोग एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां बांटते हैं
  • इस मौके पर आप इस प्रकार बधाई संदेश भेज सकते हैं

Happy Janmashtami 2022 Wishes Images, Quotes, Status, Messages, Photos: भाद्रपद माह के कृष्णपक्ष की अष्टमी तिथि को हर साल जन्माष्टमी मनाई जाती है। इस दिन लोग लड्डू गोपाल की पूजा करते हैं और उन्हें प्रसन्न करने की कोशिश करते हैं। इस दिन लोग व्रत रखते हैं और रात 12 बजे जन्म उत्सव मनाकर व्रत तोड़ते हैं। देश के अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग अंदाज में लोग जन्माष्टमी को सेलिब्रेट करते हैं।

इसके अलावा एक-दूसरे को बधाई संदेश भी भेजते हैं। इस जन्माष्टमी आप भी खास अंदाज में सेलिब्रेट करें और अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और जानने वालों को इन मैसेज, कोट्स, शायरी, दोहों, श्लोकों के जरिए जन्माष्टमी की शुभकामनाएं भेजें। 

प्रेम से श्री कृष्ण का नाम जपो
दिल की हर इच्छा पूरी होगी,
कृष्ण आराधना में लीन हो जाओ
उनकी महिमा जीवन खुशहाल कर देगी,
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

राधा की भक्ति, मुरली की मिठास,
माखन का स्वाद और गोपियों का रास ,
सब मिलके बनाते हैं जन्माष्टमी का दिन खास।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

मिश्री से मीठे नन्द लाल के बोल,
इनकी बातें हैं सबसे अनमोल,
जन्माष्टमी के इस पावन अवसर पर,
दिल खोल के जय श्री कृष्ण बोल।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
खुशी मनाओ उसके जन्मदिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का पाठ पढ़ाया।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

कृष्णा तेरी गलियों का जो आनंद है,
वो दुनिया के किसी कोने में नहीं,
जो मजा तेरी वृंदावन की रज में है,
मैंने पाया किसी बिछौने में नहीं।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।।

चन्दन की खुशबू रेशम का हार,
सावन की सुगंध और बारिश की फुहार,
राधा की उम्मीद को कन्हैया का प्यार,
मुबारक हो आप सबको जन्माष्टमी का त्योहार।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

बांके बिहारी का नाम लो सहारा मिलेगा,
ये जीवन न तुमको दोबारा मिलेगा,
डूब रही अगर कश्ती मझधार में
कृष्णा के नाम से सहारा मिलेगा।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

कृष्ण की महिमा
कृष्ण का प्यार
कृष्ण में श्रद्धा
कृष्ण से संसार
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्योहार
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

श्री कृष्ण के कदम आपके घर आएं,
आप खुशियों के दीप जलाएं,
परेशानी आपसे आंख चुराए
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

राधा की भक्‍ति, मुरली की मिठास,
माखन का स्‍वाद और गोपियों का रास,
सब मिलके बनता है जन्‍माष्‍टमी का दिन खास,
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

मुझको मालूम नहीं अगला जन्म है की नहीं
ये जन्म प्यार में गुजरे ये दुआ मांगी है
और कुछ मुझे जमाने से मिले या ना मिले
ए मेरे कान्हा तेरी मोहब्बत ही सदा मांगी है।

बाल रूप है सब को भाता माखन चोर वो कहलाया है,
आला आला गोविंदा आला बाल ग्वालों ने शोर मचाया है,
झूम उठे हैं सब ख़ुशी में, देखो मुरली वाला आया है,

पलकें झुकें और नमन हो जाए
मस्तक झुके और वंदन हो जाए
ऐसी नजर, कंहां से लाऊं मेरे कन्हैया
आपको याद करूं और आपके दर्शन हो जाए।

छोड़ा सबका दामन हठयोग में तुम्हारे,
मेरी सांसे उखड़ रही वियोग में तुम्हारे,
लौट आओ मोहने किस बात पे अड़े हो,
मूर्त बनकर बस मंदिर में क्यों खड़े हो।।

चंदन की खुशबू और रेशम का हार,
सावन की सुगंध और बारिश की फुहार,
राधा की उम्मीद को कन्हैया का प्यार,
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार।

प्रेम से श्री कृष्ण का नाम जपो
दिल की हर इच्छा पूरी होगी
कृष्ण आराधना में लीन हो जाओ
उनकी महिमा जीवन खुशहाल कर देगी 

प्रेम से श्री कृष्ण का नाम जपो, दिल की हर इच्छा पूरी होगी,
कृष्ण आराधना में लीन हो जाओ, उनकी महिमा जीवन खुशहाल कर देगी।
पलकें झुकें , और नमन हो जाए
मस्तक झुके, और वंदन हो जाए
ऐसी नज़र, कहां से लाऊं, 
मेरे कन्हैया कि आपको याद करूं और आपके दर्शन हो जाए
Happy Janmashtami 2022
 
श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी,
 हे नाथ नारायण वासुदेवा, 
एक मात स्वामी सखा हमारे, 
हे नाथ नारायण वासुदेवा।
हैप्पी जन्माष्टमी 2022

कृष्णा तेरी गलियों का जो आनंद है
वो दुनिया के किसी कोने में नहीं
जो मजा तेरी वृंदावन की रज में है
मैंने पाया किसी बिछौने में नहीं
हैप्पी कृष्ण जन्माष्टमी 2022

श्रीकृष्ण के कदम आपके घर आएं
आप खुशियों के दीप जलाएं
परेशानी आपसे आंखें चुराएं
कृष्ण जन्मोत्सव की आपको शुभकामनाएं

माखन चोर नन्द किशोर, बांधी जिसने प्रीत की डोर,
हरे कृष्ण हरे मुरारी, पूजती जिन्हें दुनिया सारी,
आओ उनके गुण गाएं सब मिल के जन्माष्टमी मनाएं
जन्माष्टमी 2022 की ढेरों बधाईयां
 
प्रेम से श्री कृष्ण का नाम जपो, दिल की हर इच्छा पूरी होगी
कृष्ण आराधना में लीन हो जाओ, उनकी महिमा जीवन खुशहाल कर देगी

माखन चोर नन्द किशोर, बांधी जिसने प्रीत की डोर,
हरे कृष्ण हरे मुरारी, पूजती जिन्हें दुनिया सारी,
आओ उनके गुण गाएं सब मिल के जन्माष्टमी मनाएं
जन्माष्टमी की ढेरों बधाईयां