लाइव टीवी

Happy Karwa Chauth 2021 Shayari: करवा चौथ की शानदार शायरी, Status लगाकर दें शुभकामना

Updated Oct 24, 2021 | 06:29 IST

Happy Karwa Chauth 2021: करवा चौथ 2021 के दिन सुहागिन महिलाएं निर्जला व्रत रख रही हैं। आप इस दिन शायरी के जरिए भी शुभकामना संदेश भेज सकते है।

Loading ...
करवा चौथ 2021 की शायरी
मुख्य बातें
  • करवा चौथ सुहागिन महिलाओं का होता है पर्व।
  • महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए रखती हैं निर्जला व्रत।
  • 24 अक्टूबर को है करवा चौथ 2021, भेजिए शुभकामना संदेश।

Happy Karwa Chauth 2021 Wishes Hindi Shayari:   करवा चौथ हिंदू धर्म में सुहागिन महिलाओं का बड़ा पर्व होता है। इस दिन सुहागिन महिलाएं चांद के नहीं दिखने तक निर्जला व्रत रखती हैं। यह व्रत महिलाएं अपने पति की लंबी आयु ,सेहत और सफलता के लिए रखती है।

इस साल यानी 2021 में यह पर्व 24 अक्टूबर को है। आप भी इस मौके पर बधाई संदेश, शुभकामना संदेश भेजने के लिए इन शायरी और तस्वीरों का सहारा ले सकते है।

आज फिर आया है मौसम प्यार का,
ना जाने कब होगा दीदार चाँद का,
पिया मिलन की रात है ऐसी आयी,
आज फिर निखरेगा रूप मेरे यार का।
हैप्पी करवा चौथ

जब तक ना देखें चेहरा आपका
ना सफल हो ये त्यौहार हमारा
आपके बिना क्या है ये जीवन हमारा
जल्दी आओ और दिखाओ अपनी सूरत
हैप्पी करवा चौथ 2021

जब तक ना देखे चेहरा आप का,
ना सफल हो यह त्यौहार हमारा,
जल्दी आओ दिखा दो अपनी सूरत,
और कर दो करवा चौथ सफल हमारा

इस जीवन में मुझे, जो मिला है तेरा साथ
दुःख सारे मिट गए, हुआ खुशियों का आगाज़
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं

ख़ुशी से दिल को आबाद करना,
गम को दिल से आज़ाद करना,
बस एक गुजारिश है आपसे,
ज़िन्दगी भर मुझे ऐसे ही प्यार करना!!
करवा चौथ की शुभकामनाएं

सुबह से भूखी है,
उसका गला भी सूखा जाता है,
इस पर उसका कोई ज़ोर नहीं,
उसे प्यार जताने का
बस यही तरीका आता है!!

करवा चौथ आया है
खुशियाँ हज़ार लाया है
हर सुहागन ने चाँद से
थोडा सा रूप चुराया है

हाथों में रंग-बिरंगी सतरंगी
चूड़ियाँ है सजाये गोरी सजनी
सजी है वो दुल्हन सी प्यारी-न्यारी
माथे पे अपनी भरे मांग सिंदूरी

अपने हाथों में चूड़ियाँ सजाये ,
माथे पर अपने सिन्दूर लगाए ,
निकली हर सुहागन चाँद के इंतज़ार में ,
भगवान उनकी हर मनोकामना पूरी करे
 
आप दोनों की जोड़ी कभी न टूटे,
खुदा करे आप एक दूसरे से कभी न रूठें,
युहीं एक होकर,
आप ये जिंदगी बिताये,
कि आप दोनों की खुशियाँ,
एक पल के लिए भी न छूटे!
शुभ करवा चौथ!

करवा चौथ का ये त्यौहार,
आये और लाये खुशियाँ हज़ार,
यही है दुआ हमारी,
आप हर बार मनाये ये त्यौहार,
सलामत रहें आप और आपका परिवार।

उम्र तुझे मेरी भी लग जाये
काश तेरी साँसें मुझमे बस जाये
करवा चौथ है बहुत सुहाना
गर मैं रुठुं तो तुम मानना
दिल मेरा फिर से तेरा प्यार माँगे ,
प्यासे नयना फिर से तेरा दीदार माँगे ,
प्रेम,स्नेह से प्रकाशित हो दुनिया मेरी ,
ऐसा साथी पूरा जग संसार माँगे।

जोड़ी मेरी तेरी कभी टूटे ना
तुम और मैं कभी रूठे ना
हम तुम 7 जन्म साथ निभाएंगे
हर पल की मिलकर खुशियाँ मनाएंगे

मेहंदी का लाल रंग आप के प्यार की गहराई दिखता है,
माथें पर लगाया हुआ सिन्दूर आपकी दुआएँ दिखता है,
गले में पहना हुआ मंगलसूत्र हमारा मजबूत रिश्ता दिखता है।।
हैप्पी करवा चौथ!

सूरज ने पूछा हे फूलो से
आज तुम इतने खुश क्यों हो
फूलो ने कहा मुस्कुराते हुआ
आज प्यारा सा करवा चौथ हे

चाँद की पूजा करके, करती हूँ मैं,
तुम्हारी सलामती की दुआ..
तुझे लग जाये मेरी भी उमर,
गम रहे हर पल तुझसे जुदा
हैप्पी करवा चौथ

सुबह की किरण में सरगी मिलेगी
आज हर पत्नी दुल्हन की तरह सजेगी
इस व्रत से हमारे पति की उमर बढ़ेगी
हर पत्नी को माता यह आशीर्वाद देगी।

लगी है मेहंदी हाथों में पिया मेरे
सदा देता साथ सुख-दुःख में मेरे
खुशबू तेरे प्यार की महकाए मुझे
तेरी हर बात सनम बहकाए मुझे
हैप्पी करवा चौथ 2021, करवा चौथ की शुभकामनाएं।