लाइव टीवी

Happy Janmashtami 2022 Wishes Images, Quotes: जन्माष्टमी पर अपने दोस्तों को इन तस्वीरों से दें शुभकामनाएं, बनाएं ये त्योहार बेहद खास

Updated Aug 19, 2022 | 06:34 IST

Happy Janmashtami 2022 Wishes Images, Quotes, Messages, Photos and Status:देश के अलग-अलग हिस्सों में जन्माष्टमी के त्योहार को अलग-अलग अंदाज में धूम-धाम से मनाया जाता है। इस मौके पर आप इन तस्वीरों और संदेशों के जरिए शुभकामना संदेश भेज सकते हैं।

Loading ...
Happy Janmashtami 2022 Wishes Images,जन्माष्टमी शुभकामना संदेश
मुख्य बातें
  • जन्‍माष्‍टमी भगवान कृष्‍ण के जन्‍म की खुशियां मनाने का त्‍योहार है।
  • हर साल लोग इस त्योहार को आनंद और उल्‍लास से मनाते हैं।
  • इस साल जन्माष्टमी 18 और 19 अगस्त को मनाई जाएगी।

Happy Janmashtami 2022 Wishes Images, Messages, Photos, and Status: 15 अगस्त के बाद से ही अब हर तरफ जन्माष्टमी की धूम है। हर साल भाद्रपद कृष्ण अष्टमी तिथि को जन्माष्टमी मनाई जाती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन भक्त रात 12 बजे लड्डू गोपाल की पूजा करने के बाद व्रत तोड़ते हैं। इस बार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का व्रत 18 अगस्त को रखा गया। वहीं, उत्सव आज यानी 19 अगस्त को मनाया जाएगा।

जन्माष्टमी पर लोग विधि-विधान के साथ भगवान श्रीकृष्ण की पूजा करते हैं और उनकी प्रिय वस्तुओं को अर्पित करते हैं। इतना ही नहीं लोग मैसेज करके, कोट्स भेजकर, वॉलपेपर के जरिए, कविताओं-कोट्स, दोहों, श्लोंकों के जरिए जन्माष्टमी की शुभकामनाएं भी भेजते हैं। इस जन्माष्टमी आप भी इन खास मैसेज, शायरी, कोट्स, श्लोक, कोट्स के जरिए अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं भेजें।

गोविंद जय जय, गोपाल जय जय
राधा रमण हरी, गोविंद जय जय।

कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं!

वो काला बांसुरी वाला
ऐसी रास रचाए
सुध-बुध अपनी खो दें गोपियां
मुरली ऐसी मधुर बजाए
जन्मदिन है आज उस नटखट का
कान्हा जिसे सब लोग बुलाएं
हैप्पी कृष्ण जन्माष्टमी 2022

प्रेम से श्री कृष्ण का नाम जपो
दिल की हर इच्छा पूरी होगी
कृष्ण आराधना में लीन हो जाओ
उनकी महिमा जीवन खुशहाल कर देगी 

माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
खुशी मनाओ उसके जन्म दिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया।
Wish You Happy Janmashtami 2022 

प्रेम से श्री कृष्ण का नाम जपो, दिल की हर इच्छा पूरी होगी,
कृष्ण आराधना में लीन हो जाओ, उनकी महिमा जीवन खुशहाल कर देगी।
पलकें झुकें , और नमन हो जाए
मस्तक झुके, और वंदन हो जाए
ऐसी नज़र, कहां से लाऊं, 
मेरे कन्हैया कि आपको याद करूं और आपके दर्शन हो जाए
Happy Janmashtami 2022
 
श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी,
 हे नाथ नारायण वासुदेवा, 
एक मात स्वामी सखा हमारे, 
हे नाथ नारायण वासुदेवा।
हैप्पी जन्माष्टमी 2022

कृष्णा तेरी गलियों का जो आनंद है
वो दुनिया के किसी कोने में नहीं
जो मजा तेरी वृंदावन की रज में है
मैंने पाया किसी बिछौने में नहीं
हैप्पी कृष्ण जन्माष्टमी 2022

श्रीकृष्ण के कदम आपके घर आएं
आप खुशियों के दीप जलाएं
परेशानी आपसे आंखें चुराएं
कृष्ण जन्मोत्सव की आपको शुभकामनाएं

माखन चोर नन्द किशोर, बांधी जिसने प्रीत की डोर,
हरे कृष्ण हरे मुरारी, पूजती जिन्हें दुनिया सारी,
आओ उनके गुण गाएं सब मिल के जन्माष्टमी मनाएं
जन्माष्टमी 2022 की ढेरों बधाईयां

प्रेम से श्री कृष्ण का नाम जपो, दिल की हर इच्छा पूरी होगी
कृष्ण आराधना में लीन हो जाओ, उनकी महिमा जीवन खुशहाल कर देगी

माखन चोर नन्द किशोर, बांधी जिसने प्रीत की डोर,
हरे कृष्ण हरे मुरारी, पूजती जिन्हें दुनिया सारी,
आओ उनके गुण गाएं सब मिल के जन्माष्टमी मनाएं
जन्माष्टमी की ढेरों बधाईयां

मुझको मालूम नहीं अगला जन्म है की नहीं
ये जन्म प्यार में गुजरे ये दुआ मांगी है
और कुछ मुझे जमाने से मिले या ना मिले
ए मेरे कान्हा तेरी मोहब्बत ही सदा मांगी है।।

बाल रूप है सब को भाता माखन चोर वो कहलाया है,
आला आला गोविंदा आला बाल ग्वालों ने शोर मचाया है,
झूम उठे हैं सब ख़ुशी में, देखो मुरली वाला आया है,

पलकें झुकें और नमन हो जाए
मस्तक झुके और वंदन हो जाए
ऐसी नजर, कंहां से लाऊं मेरे कन्हैया
आपको याद करूं और आपके दर्शन हो जाए।।

देखो फिर जन्माष्टमी आयी है,
माखन की हांडी ने फिर मिठास बढ़ाई है,
कान्हा की लीला है सबसे प्यारी,
वो दे तुम्हें दुनिया की खुशियां सारी।।

छोड़ा सबका दामन हठयोग में तुम्हारे,
मेरी सांसे उखड़ रही वियोग में तुम्हारे,
लौट आओ मोहने किस बात पे अड़े हो,
मूर्त बनकर बस मंदिर में क्यों खड़े हो।

चंदन की खुशबू और रेशम का हार,
सावन की सुगंध और बारिश की फुहार,
राधा की उम्मीद को कन्हैया का प्यार,
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार।।