लाइव टीवी

Happy Lohri 2021 Wishes: लोहड़ी पर दोस्‍तों को भेजें ये Whatsapp Quotes, शायरी और Images

Updated Jan 12, 2021 | 17:19 IST

Happy Lohri 2021 Wishes: अगर आप अपने परिजनों, दोस्तों और खास लोगों को लोहड़ी पर Wish भेजना चाहते हैं तो ये ट्रेडिंग और खूबसूरत कोट्स आपके बड़े काम आ सकते हैं।

Loading ...
Happy Lohri 2021

Happy Lohri 2021 Wishes:  13 जनवरी को देशभर में लोहड़ी का त्‍योहार मनाया जा रहा है। यह पर्व मकर संक्रांति से एक द‍िन पहले आता है। पंजाबियों के लिए लोहड़ी खास मायने रखती है। लोहड़ी के कुछ दिन पहले ही इसकी तैयारी शुरू हो जाती है। इस फेस्टिव माहौल को और भी ज्‍यादा रंगीन बनाने के लिए दोस्‍तों और परिवार वालों को शुभकामना संदेश भेजना ना भूलें। अगर आप भी अपने परिजनों, दोस्तों और खास लोगों को Whatsapp messages और sms के जरिए लोहड़ी की शुभकामनाएं भेजना चाहते हैं तो ट्रेडिंग और खूबसूरत कोट्स आपके बड़े काम आ सकते हैं। 

1. दिल की ख़ुशी और अपनों का प्यार;
मुबारक हो आपको लोहरी का त्यौहार ||
लोहरी की शुभकामनाएँ !

2. मीठे गुड़ में मिल गया तिल,
उड़ीं पतंग और खिल गया दिल,
आपके जीवन में आये हर दिन सुख और शांति,
विश यू अ हैप्पी लोहड़ी ||

3. मूंगफली दी खुशबू ते गुर: दी मिठास,
मक्की दी रोटी ते सरसों दा साग,
दिल दी खुंशी ते आपनों दा प्यार,
मुबारक होवे तुहानूं लोहड़ी दा त्यौहार ||

4. लोहड़ी की आग आपके दुखों को जला दे; 
और आग की रौशनी आपकी ज़िंदगी में उजाला भर दे। 

5. याद रखा करो दिल में हमारी; 
चाहे रखा करो थोड़ी दोस्तों; 
हमने आपको पहले विश करना है; 
हमारी तरफ से हैप्पी लोहड़ी दोस्तों।   

6. इससे पहले क‍ि लोहड़ी की शाम हो जाए, 
मेरा मेसेज औरों की तरह आम हो जाए, 
और सारे मोबाइल नेटवर्क जाम हो जाएं, 
आपको लोहड़ी की शुभकामनाएं। 

7. ट्व‍िंकल ट्व‍िंकल यारां दी कार, 
खड़के गलासी इन द बार, 
पंजाबी भंगड़ा ते च‍िकन फ्राई, 
तुवानु लोहड़ी दी सब जो पहलां बधाई 

8. पॉपकॉर्न की खुशबु, मूंगफली रेबड़ी की बहार,
थोड़ी सी मस्ती, अपनों का प्यार..
आपको मुबारक हो लोहरी का त्यौहार
हैप्पी लोहड़ी

9. लोहरी मुबारक हो आपको प्यार, 
दोस्ती और रिश्ते की गर्माहट के साथ

10. हम आप के दिल मे रहते है,
इसलिए हर गम सहते है,
कोई हम से पहले ना कह दे आप को,
इसलिए पहले ही आप को हैप्पी-लोरी कहते है!

11. लोहरी की आग में दहन हों सारे गम 
खुश‍ियां आएं आपके जीवन में हरदम 

12. पंजाब दा भंगड़ा ते मक्‍खन मलाई,
पंजाबी तड़का ते दाल फ्राइ,
त्‍वानू लोहड़ी दी लख लख वधाई!
हैप्‍पी-लोहड़ी!!

13. फ‍िर आ गई भंगड़े दी वारी, 
लोहड़ी मनान दी करो तैयारी, 
अग्‍ग दे कोल सारे आओ, 
सुंदर मुंदर‍िए जोर नाल गाओ ! 

14. Twinkle Twinkle yaraan di car,
Khadke glassi in d bar,
Punjabi Bhangra te Chicken fry,
tuhanu Lohri di sab to pehlan vadhai.

15. May the joyous seasons
bring you a fulfilling harvest...
soaring happiness
and rythmic celebrations
Happy Lohri

16. Having a true friend in life is like a blessing. 
It’s an assurance that whatever the situation or 
challenge is we never have to face them alone. 
Happy Lohri

17. May this festival of zeal and verve 
fill your life with lots of energy and 
enthusiasm and may it help you 
bring happiness and prosperity to 
you and your loved ones. 
Happy Lohri All!

यूं तो लोहड़ी सर्दी के मौसम के जाने और फसलों से जुड़ा पर्व है लेकिन भगवान श्री कृष्ण और श‍िव जी से भी इस त्‍योहार को मनाने की कथाएं जुड़ी हैं। एक प्रचालित लोक कथा के अनुसार मकर संक्रान्ति के दिन कंस ने श्री कृष्ण को मारने के लिए लोहिता नाम की राक्षसी को गोकुल भेजा था। जिसे श्री कृष्ण ने खेल-खेल में ही मार डाला था। उसी घटना के फलस्वरूप लोहड़ी पर्व मनाया जाता है। सिंधी समाज भी मकर संक्रांन्ति के एक दिन पूर्व इसे 'लाल लोही' के रूप में मनाता है।