लाइव टीवी

Happy Maha Shivratri 2022 Hindi Shayari, Wishes: शायरी के जरिए इस तरह दें महाशिवरात्रि की मुबारकबाद

Updated Mar 01, 2022 | 14:50 IST

Happy Maha Shivratri 2022 Wishes Hindi Shayari, Images, Messages: महाशिवरात्रि के दिन आप इन शायरियों के जरिए भी अपनों को मुबारकबाद दे सकते हैं।

Loading ...
Happy Maha Shivratri 2022 Hindi Shayari, Wishes: हैप्पी महाशिवरात्रि
मुख्य बातें
  • महाशिवरात्रि का पर्व भगवान शंकर को समर्पित होता है।
  • 2022 में महाशिवरात्रि का पर्व 1 मार्च को मनाया जाएगा ।
  • महाशिवरात्रि का व्रत फाल्गुन मास की चतुर्दशी को रखा जाता है।

Happy Maha Shivratri 2022 Wishes Hindi Shayari, Images, Messages: सनातन धर्म में महाशिवरात्रि को बड़ा त्योहार माना गया है। 2022 में एक मार्च को महाशिवरात्रि मनाया जाएगा। इस मौके पर लोग भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना करते हैं। महाशिवरात्रि का त्योहार हर साल फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है। इस मौके पर आप अपने परिजनों, दोस्तों को अलग अंदाज में इन खास मैसेज, संदेश, शायरी के जरिए महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं भेज सकते हैं।

वो भोला है, 
भक्‍तों संग भांग के नशे में भी डोला है
मेरा शिव, मेरा शंकर, 
तुमको दे जीवन में खुशियां निरंतर, 
महाशिवरात्रि 2022 की शुभकामनाएं


विश्व का कण-कण शिव मय हो,
अब हर शक्ति का अवतार उठे,
जल थल और अम्बर से फिर,
बम-बम भोले की जय जयकार उठे!!
हर हर महादेव ॐ नमः शिवाय 

Also Read: Mahashivratri 2022 Date, Puja Vidhi, Muhurat: महाशिवरात्रि पर क्या है शिव मंदिर के दर्शन करने का सही समय, जानें यहां

शिव की भक्ति से नूर मिलता है
शिव की भक्ति से नूर मिलता है
सबके दिलों को सुकून मिलता है
जो भी लेता है दिल से भोले का नाम
उसे भोले का आशीर्वाद जरूर मिलता है

भोले की महिमा है अपरम्पार
करते हैं अपने भक्तों का उद्धार
शिव की दया आप पर बनी रहे
और आपके जीवन में खुशियां भरी रहें
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें

Also Read: Maha Shivratri 2022 Date, Puja Vidhi, Muhurat: महाश‍िवरात्र‍ि पर कैसे करें श‍िव पूजा, देखें मुहूर्त व सामग्री ल‍िस्‍ट

भोलेनाथ की धूम रहे चारो ओर
भोलेनाथ की धूम रहे चारो ओर
सब बोले बम बम मचाये शोर
तुम भी भज लो हम भी भज ले,
ऊं नमः शिवाय गाओ चारो ओर ।
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं

भोले आए आपके द्वार,
भर दें जीवन में खुशियों की बहार,
ना रहे जीवन में कोई भी दुख,
हर ओर फैल जाए सुख ही सुख।
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं 

भोलेनाथ की धूम रहे चारो ओर
सब बोले बम बम मचाये शोर
तुम भी भज लो हम भी भज ले,
ऊं नमः शिवाय गाओ चारो ओर ।
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं

Also Read: Panchang Today, 01 मार्च 2022 का पंचांग: महाशिवरात्रि के दिन आज है धनिष्ठा नक्षत्र, जानें आज के शुभ मुहूर्त

बम बम भोले डमरू वाले मेरे शिव का नाम है,
भक्तों पे कृपा बरसाते शंकर का प्यारा नाम है
ऊं नमः शिवाय जप लो भर लो झोली,
भोलेनाथ की कृपा पाना बहुत आसान है ।
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।

भोले बाबा का आशीर्वाद आपको मिले
उनकी दुआ का प्रसाद आपको मिले
आप करें जिंदगी में इतनी तरक्की
हर किसी का प्यार आपको मिले
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।

आई है शिवरात्रि मेरे भोले बाबा का दिन
शिव के चरणों में शीश झुकाने दो
भोले की भक्ति में मुझे डूब जाने दो।
महाशिवरात्रि की हार्दिक बधाई

पी के भांग जमा लो रंग
जिन्दगी बीते खुशियों के संग
लेकर नाम शिव भोले का
दिल में भर लो शिवरात्रि की उमंग
महाशिवरात्रि की हार्दिक बधाई।

सारा जहां है जिसकी शरण में
नमन है उस शिव जी के चरण में
बने उस शिवजी के चरणों की धुल
आओ मिल कर चढ़ाये हम श्रद्धा के फूल
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।

शिव की बनी रहे आप पर छाया,
पलट दे जो आपकी...किस्मत की काया
मिले आपको वो सब अपनी ज़िन्दगी में,
जो कभी किसी ने भी न पाया.
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें

जब जिंदगी बोझ समान लगे
जब हर पल थका और हारा करूं महसूस
एक चेहरा जो चुटकी में देता सुकून
वो है महादेव तू
हैप्पी महाशिवरात्रि 2022

सारा जहां है जिसकी शरण में
नमन है उस शिव जी के चरण में
बने उस शिवजी के चरणों की धुल
आओ मिल कर चढ़ाये हम श्रद्धा के फूल
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं