- चैत्र शुक्ल त्रयोदशी को महावीर जयंती दुनिया में यह धूमधाम से मनाया जाता है
- इस दिन को लोग महावीर त्रयोदशी के नाम से भी जानते हैं
- महावीर जयंती 14 अप्रैल को मनाया जाएगा
Happy Mahavir Jayanti 2022 Wishes Images, Quotes, Status, Messages, Photos: आज पूरे भारत में महावीर जयंती की धूम है। यह पर्व हिंदुओं के साथ-साथ जैन धर्म के अनुयायियों द्वारा भी मनाया जाता है। हर वर्ष यह पर्व चैत्र शुक्ल त्रयोदशी तिथि पर पड़ता है। महावीर जयंती के साथ लोग इस पर्व को महावीर त्रयोदशी भी कहते हैं। भगवान महावीर ने ही कहा था कि अहिंसा परमो धर्म और जीवन में सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाना बहुत ही जरूरी है। इस महावीर जयंती को आप भी बनाएं सबसे अलग और खास। प्रेरणादायक कोट्स, मैसेज, शायरी, तस्वीरों के जरिए अपनों को फटाफट भेजें महावरी जयंती की शुभकामनाएं।
- क्रोध को शांति से जीतें,
दुष्ट को साधुता से जीतें,
कृपण को दान से जीतें और असत्य को सत्य से जीतें।।
महावीर जयंती की शुभकामनाएं
- सेवा सीखनी हो तो श्रवण से सीखो
मर्यादा सीखनी हो तो राम से सीखो
अहिंसा सीखनी हो तो बुद्ध से सीखो
मित्रता सीखनी हो तो भगवान कृष्ण से सीखो
लक्ष्य सीखनी हो तो एकलव्य से सीखो
दान सीखनी हो तो कर्ण से सीखो
और तपस्यासीखनी हो तो महावीर से सीखो
महावीर जयंती की शुभकामनाएं।।
- आपकी आत्मा से परे कोई भी शत्रु नहीं है
असली शत्रु आपके भीतर रहते हैं ,
वो शत्रु हैं क्रोध , घमंड , लालच ,आसक्ति और नफरत।।
Happy Mahavir jayanti 2022
- सिद्धों का सार,
आचार्यों का साथ,
साधुओं का साथ,
अहिंसा का प्रचार,
यही है भगवान महावीर का सार
महावीर जयंती की शुभकामनाएं।।
- क्रोध को जीतें शांति से
दुष्ट को साधुता से जीत लें
कृपण को दान से जीतें
और असत्य को सत्य से जीत लें
महावीर जयंती की शुभकामनाएं
'नवकार' हमारी शान है
'महावीर' जैसा नायक पाया
जैन हमारी पहचान है
जय महावीर जयंती।
महावीर जिनका नाम है,
पलीताना जिनका धाम है,
अहिंसा जिनका नारा है,
ऐसे त्रिशला नंदन को
लाख प्रणाम हमारा है।।
Happy Mahavir jayanti 2022