लाइव टीवी

Happy Navratri 2021: नवरात्र की अष्टमी की हार्दिक बधाई, तस्वीरों से दें शुभकामनाएं

Updated Sep 20, 2022 | 11:13 IST

नवरात्र के आठवें दिन महागौरी की पूजा होती है। इस मौके आप इन संदेशों के जरिए अपनों को शुभकामना दे सकते है।

Loading ...
Happy Navratri 2021 Day 8 Wishes: दुर्गा अष्टमी की शुभकामना
मुख्य बातें
  • नवरात्र 9 दिन और 9 देवियों के पूजन का महापर्व होता है
  • नवरात्र के आठवें दिन मां महागौरी की पूजा होती है
  • नवरात्र में नवमी के अगले दिन विजयदशमी मनाई जाती है

नवरात्रि सनातन धर्म का एक महापर्व है जिसमें 9 अलग-अलग दिनों में 9 देवी की पूजा का विधान है। नवरात्र की शुरुआत 7 अक्टूबर से इस वर्ष हुई है।

नवरात्रि में 9 देवियों की पूजन के बाद दशहरा यानी विजयादशमी का पर्व 15 अक्टूबर को मनाया जाएगा। नवरात्र के आठवे दिन मां महागौरी की पूजा होती है। इस दिन आप अपनों को बधाई संदेश और शुभकामना संदेश के तौर पर इन तस्वीरों को भेज सकते है। 

Maa Durga Means she who is incomprehensible to reach. Happy Durga Ashtami 2021

May Maa Durga bestow you and your family with 9 forms of blessings- fame, name, wealth, prosperity, happiness, education, health, power and commitment. Happy Durga Ashtami 2021 

Ma Durga is a Mother of the Universe, she represents the infinite power of the universe and is a symbol of a female dynamism. Happy Durga Ashtami 2021 

This festival brings a lot of colour in our lives. May bright colours dominate in your life. Happy Durga Ashtami 2021 

Wishing you good health, happiness, prosperity success and much more… Have a joyous Durga Ashtami to you and your family! Happy Durga Ashtami 2021 

On Durga Ashtami, here's extending my heartfelt greetings to you and your loved ones.

This Durga Ashtami, may all your dreams come true, and may you succeed in all your endeavours. Joy Maa Durga.

This Durga Ashtami, may you be blessed with Maa Durga's strength, Maa Saraswati's wisdom and Maa Lakshmi's wealth. Jai Ambe Maa.

Here's praying for your good health on the auspicious occasion of Durga Ashtami 2021.

माँ की आराधना का यह पर्व है
माँ के नौ रूपों की भक्ति का पर्व हैं
बिगड़े काम बनाने का पर्व हैं
भक्ति का दिया दिल में जलाने का पर्व हैं
शुभ दुर्गा अष्टमी 2021 

सच्चा है माँ का दरबार
मैया सब पर दया करती समान
मैया है मेरी शेरोंवाली
शान है माँ की बड़ी निराली
हैप्पी दुर्गा अष्टमी

  
चलते चलते राह में भटके,
काम कोई जब तेरा अटके,
हर दुःख का यही उपाय,
तू ले मईया का नाम,
तेरे पूर्ण होंगे काम
दुर्गाष्टमी 2021 की शुभकामनाएं

चारों ओर है छाया अंधेरा
कर दे मां रोशन जीवन मेरा।
तुझ बिन कौन है यहां मेरा
तू जो आए सामने हो जाए सवेरा
दुर्गाष्टमी 2021 की बधाई 

माता न मैं पैसा चाहूं,
ना मैं चाहूं तुमसे ऊंचा पद,
बस मुझको अपना प्यार देना मां,
आर्शीवाद मिले तेरा है मेरी ये हद।।
दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं

देवी के कदम आपके घर में आये
आप खुशहाली से नहाये
परेशानिया आपसे आँखें चुराए
दुर्गा अष्टमी 2021 की शुभकामनाएं

आया है माँ दुर्गा का त्यौहार
माँ आप और आपके परिवार
पर सदा अपनी कृपा बनाये रखे
यही है दुआ हमारी
दुर्गा अष्टमी की बहुत बहुत बधाई

लाल रंग की चुनरी से सजा माँ का दरबार
हर्षित हुआ मैं पुलकित हुआ संसार
गरबे की मस्ती खुशियों का भंडार
मुबारक हो आपको दुर्गा अष्टमी का त्यौहार

 
नव दीप जले
नव फूल खिले
रोज़ माँ का आशीर्वाद मिले
इस दुर्गा अष्टमी आपको वो सब मिले
जो आपका दिल चाहे
हैप्पी दुर्गा अष्टमी 2021