लाइव टीवी

Happy Radha Ashtami 2022 Wishes Images, Messages: इन तस्वीरों से दें राधा अष्टमी की शुभकामनाएं, भेजें ये फोटोज, कोट्स और मैसेज

Updated Sep 04, 2022 | 06:11 IST

Happy Radha Ashtami 2022 Wishes Images, Quotes, Status, Messages in Hindi: राधा अष्टमी का पर्व 4 सितंबर को मनाया जाएगा। इस मौके पर आप इन संदेशों के जरिए संदेश भेज सकते हैं।

Loading ...
Happy Radha Ashtami 2022 Wishes Images, हैप्पी राधा अष्टमी
मुख्य बातें
  • भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि के दिन हर साल राधा अष्टमी मनाई जाती है
  • कृष्ण जन्माष्टमी के ठीक 15 दिन बाद भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को राधा अष्टमी मनाई जाती है।
  • धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन राधा रानी का जन्म हुआ था

Happy Radha Ashtami 2022 Wishes Images, Quotes, Status:  देश में राधा अष्टमी का पर्व भी काफी धूमधाम से मनाया जाता है। भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को हर साल राधा अष्टमी मनाई जाती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इन दिन राधा रानी का जन्म हुआ था। इस साल चार सितंबर यानी रविवार के दिन राधा अष्टमी मनाई जाएगी।

मथुरा, बरसाने, वृंदावन में राधा अष्टमी काफी धूमधाम से मनाई जाती है। इस मौके पर लोग फोन करके, मैसेज के जरिए बधाई भी देते हैं। तो इस राधा अष्टमी आप भी इन मजेदार मैसेज, कोट्स, शायरी, संदेशों के जरिए राधा अष्टमी की शुभकामनाएं भेज सकते हैं। 

राधा-राधा जपने से हो जाएगा तेरा उद्धार, क्योंकि यही वही वो नाम है जिससे कृष्ण को प्यार। राधा रानी के प्राकट्य दिवस “राधा अष्टमी” की हार्दिक बधाई।

हर पल, हर दिन कहता है कान्हा का मन, तू कर ले पल-पल राधा का सुमिरन। राधा अष्टमी की हार्दिक बधाई।

किसी की सूरत बदल गई किसी की नियत बदल गई,
जब से तूने पकड़ा मेरा हाथ, राधे रानी मेरी तो किस्मत
ही बदल गई, राधा अष्टमी 2022 की हार्दिक शुभकामनाये।

 प्रेम को भी खुद पर गुमान है क्योंकि,
राधा-कृष्ण का प्रेम हर दिल में विराजमान हैं.
राधा अष्टमी 2022 की हार्दिक बधाई।

कर लो भजन राधा रानी का भरोसा नही हैं जिंदगानी का
जग में मीठा कुछ भी नही मीठा हैं नाम बस राधा रानी का
राधा अष्टमी  2022 की हार्दिक शुभकामनाएं।

राधा अष्टमी 2022 की हार्दिक शुभकामनाएं
राधा की चाहत है श्री कृष्ण उसके दिल की
विरासत,श्री कृष्ण चाहे कितना भी रस रचा के
श्री कृष्ण दुनिया तो फिर भी यही कहती है
राधे कृष्ण, राधे कृष्ण, राधे कृष्ण।

राधा कृष्ण का मिलन तो बस एक बहाना था, दुनिया को प्यार का सही मतलब जो समझाना था. जब कृष्ण ने बंसी बजाई, तो राधा मोहित होने लगी, जिसे कभी न देखा था उसने, उससे मिलने को व्याकुल होने लगी। राधा रानी के प्राकट्य दिवस राधा अष्टमी की हार्दिक बधाई।

राधा की चाहत है कृष्णा, उनके दिल की विरासत है कृष्णा, चाहे कितना भी रास रच ले कृष्णा, दुनिया तो फिर भी यही कहती है “राधे – कृष्णा”। हैप्पी राधा अष्टमी।

आप सभी को राधा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
आपके ऊपर राधा देवी का आशीर्वाद हमेशा बना रहे।

किसी की सूरत बदल गई किसी की नियत बदल गई,
जब से तूने पकड़ा मेरा हाथ, राधे रानी मेरी तो किस्मत
ही बदल गई, राधा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाये।

राधा रानी आपके जीवन में खुशियों का संचार करें। आपका जीवन हर सुख और धनधान्य से परिपूर्ण हो। राधा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाये।

प्रेम को भी खुद पर गुमान है क्योंकि,
राधा-कृष्ण का प्रेम हर दिल में विराजमान हैं।
राधा अष्टमी 2022 की हार्दिक बधाई।

कर लो भजन राधा रानी का भरोसा नही हैं जिंदगानी का
जग में मीठा कुछ भी नही मीठा हैं नाम बस राधा रानी का
राधा अष्टमी  2022 की शुभकामनाएं।

 राधा मुरली-तान सुनावें,छीनि लियो मुरली कान्हा से.
कान्हा मंद-मंद मुस्कावें,राधा ने धुन,प्रेम की छेड़ी।
कृष्ण को तान पे,नाच नचावें.जय श्री राधे कृष्णा
राधा अष्टमी  2022 की हार्दिक शुभकामनाएं

कर भरोसा राधे नाम का, धोखा कभी न खायेगा
हर मौके पर कृष्ण, तेरे घर सबसे पहले आयेगा।
जय श्री राधेकृष्ण,राधा अष्टमी की हार्दिक बधाई।

राधा की चाहत है कृष्ण
उसके दिल की विरासत है कृष्ण
चाहे कितना भी रास रचा ले कृष्ण
दुनिया तो फिर भी यही कहती है
राधा अष्टमी की आपको बहुत बधाई

राधा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
राधा की चाहत है श्री कृष्ण उसके दिल की
विरासत,श्री कृष्ण चाहे कितना भी रस रचा के
श्री कृष्ण दुनिया तो फिर भी यही कहती हैराधे कृष्ण, राधे कृष्ण, राधे कृष्ण