- रक्षा बंधन भाई बहन के अटूट प्यार का प्रतीक है
- इस पर्व में बहनें भाई को राखी बांधती है
- 2021 में रक्षा बंधन 22 अगस्त को मनाया जाएगा
Raksha Bandhan Images Wishes 2021: भारतीय संस्कति में रक्षा बंधन के त्योहार को बेहद खास माना जाता है। यह पर्व भाई और बहन के पवित्र और अटूट रिश्ते का प्रतीक है । इन दोनों के लिए यह सबसे अहम पर्व होता है। इस बार रक्षा बंधन का त्योहार 22 अगस्त को मनाया। आप इस मौके पर रक्षा बंधन की शुभकामना इन संदेशों और तस्वीरों के जरिए दे सकते हैं ।
रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
ये लम्हा कुछ खास हैं,
बहन के हाथों में भाई का हाथ हैं,
ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास हैं
तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ हैं ….!!!
Happy Raksha Bandhan 2021
सब से प्यारा है भैया मेरा
कौन कहता हैं खुशियाँ ही सब होती हैं जहाँ में
मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं भैया मेरा
हैप्पी रक्षा बंधन 2021
भाई बोला बहना मेरी अब तो राखी बांध दो,
बहना बोली 'कलाई पीछे करो, पहले रूपये हजार दो।'
Wish You Happy Raksha Bandhan 2021
मेरे भाई जैसा ना हैं, ना होगा कोई दूजा,
मैं आरती उतार के करू तेरी पूजा
मन करता हैं भैया, मैं उड़ के पास तेरे आ जाउ
लेके बलैया मैं, तुझ पे वारी वारी जाउ!
Happy Raksha bandhan images 2021
दिल से ये नाता आपसे जोड़ा हैं
टूटे ना ये बंधन हमारा कभी
दिल से आपको अपना भैया माना है
रक्षाबंधन मुबारक हो भैया
प्यारे भैया के लिए रक्षा बंधन की शुभकामनाएं
तेरी खुशी ही मेरी दुनिया है मेरी प्यारी बहन !! हैप्पी रक्षा बंधन!
एक बहन बचपन की तमाम खूबसूरत यादों की छाया होती है। हैप्पी रक्षा बंधन प्यारी बहन !
यह आपके भाई का वादा है कि चाहे कुछ भी हो, मैं हमेशा आपका समर्थन और प्यार करूंगा। हैप्पी रक्षा बंधन!
मैं भगवान से सबसे कीमती उपहार पाकर खुश हूं कि आप मेरी बहन हैं ! ढेर सारा प्यार और हैप्पी रक्षा बंधन!
तेरी खुशी ही मेरी दुनिया है मेरी प्यारी बहन! हैप्पी रक्षा बंधन!
यह आपके भाई का वादा है कि चाहे कुछ भी हो, मैं हमेशा आपका समर्थन और प्यार करूंगा। हैप्पी रक्षा बंधन!
मैं भगवान से सबसे कीमती उपहार पाकर खुश हूं कि आप बहन हैं !! ढेर सारा प्यार और हैप्पी रक्षा बंधन!