लाइव टीवी

Happy Raksha Bandhan Shayari, Wishes Images: 'सावन की रिमझिम फुहार है' इन खूबसूरत शायरियों के साथ दें रक्षाबंधन की शुभकामनाएं

Updated Aug 29, 2023 | 10:39 IST

Happy Raksha Bandhan Wishes Shayari in Hindi 2023, Raksha Bandhan Par Shubhkamnaye Sandesh Wishes Images in Hindi: राखी का पावन त्यौहार भाई-बहन के अटूट प्यार का प्रतीक है। आप इस मौके पर इन तस्वीरों के जरिए शायरी की शुभकामना भेज सकते हैं।

Loading ...
Happy Raksha Bandhan 2022 Shayari, Wishes Images, रक्षा बंधन की शायरी
मुख्य बातें
  • रक्षा बंधन का त्योहार भाई- बहन के प्रेम का प्रतीक है।
  • इस दिन बहनें अपने भाईयों की कलाई पर राखी बांध कर लंबी उम्री कामना करती है।
  • आप इस मौके पर इन संदेशों के जरिए शुभकामना भेज सकते हैं

Happy Raksha Bandhan Wishes Shayari in Hindi 2023, Raksha Bandhan Par Shubhkamnaye Sandesh Wishes Images in Hindi: रक्षा बंधन का त्योहार हर भाई-बहन के लिए खास होता है। इस दिन का लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं। बहनें भाई को तिलक करती हैं, आरती उतारती हैं और राखी बांधती हैं। वहीं, भाई बहन को रक्षा का वचन देता है। भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक है रक्षाबंधन का त्योहार। इस रिश्ते में थोड़ा प्यार, थोड़ी तकरार होती है, लेकिन एक भाई-बहन एक दूसरे के सबसे अच्छे दोस्त होते हैं। इस राखी आप भी करें कुछ अलग और खास और इन संदेशों, मैसेज, कोट्स, शायरी, कविताओं के जरिए भेजें रक्षा बंधन की शुभकामनाएं।

सब से अलग है भैया मेरा
सब से प्यारा है भैया मेरा
कौन कहता है खुशियां ही सब होती है जहां में
मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल है भैया मेरा
Happy Raksha Bandhan 2022

सावन की रिमझिम फुहार है
रक्षाबंधन का त्योहार है
भाई बहन की मीठी सी तकरार है
ऐसा यह प्यार और खुशियों का त्यौहार है

Raksha Bandhan 2022 Date, Muhurat, Tithi And All You Need To Know

ये लम्हा कुछ खास है
बहन के हाथों में भाई का हाथ है
ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ खास है
तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है।

अनोखा भी है, निराला भी है
तकरार भी है तो प्रेम भी है
बचपन की यादों का पिटारा है
भाई बहन का यही प्यारा रिश्ता है

खुश किस्मत होती है वो बहन
जिसके सर पर भाई का हाथ होता है
हर परेशानी में उसके साथ होता है
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है

Also Read: Happy Raksha Bandhan 2022 Wishes Images, Quotes: इन प्यार भरे शुभेच्छा संदेशों के साथ दें रक्षाबंधन की शुभकामनाएं

रंग बिरंगे मौसम में, सावन की घटा छाई है
खुशियों की सौगात लेकर बहना राखी बांधने आई है

चावल की खुशबू और केसर का सिंगार
राखी, तिलक, मिठाई और खुशियों की बौछार
बहनों का साथ और बेसुमार प्यार
मुबारक हो आपको राखी का त्योहार

जब खुदा ने दुनिया को बनाया होगा

एक बात से जरूर घबराया होगा

कैसे रखूंगा ख्याल इतनी कुड़ियों का,

तब उस ने सब के लिए एक भाई बनाया होगा

हैप्पी रक्षा बंधन 2022

सबसे प्यारी मेरी बहना
सुख में दुख में साथ रहना
जीवन की खुशियां है तुमसे
तुम हो तो फिर क्या कहना

 रक्षाबंधन का त्यौहार है, हर तरफ ख़ुशियों की बौछार है
बंधा एक धागे में, भाई बहन का प्यार है

 सावन की रिमझिम फुहार है,
रक्षाबंधन का त्यौहार है,
भाई बहन की मीठी सी तकरार है,
ऐसा यह प्यार और खुशियों का त्यौहार है।

Also Read: Happy Raksha Bandhan 2022 Wishes Images, Messages: 'दिल का ये रिश्ता आपकी कलाई पे बांधा है' यह कोट्स भेजकर दें रक्षाबंधन की बधाई

अनोखा भी है, निराला भी है,
तकरार भी है तो प्रेम भी है,
बचपन की यादों का पिटारा है,
भाई बहन का यही प्यारा रिश्ता है।

 रक्षा-बन्धन का त्यौहार है,
हर तरफ खुशियों की बौछार है,
और बंधा एक रेशम की डोरी में
भाई-बहन का प्यार है।

चंदन का टीका, रेशम का धागा,
सावन की सुगंध बारिश की फुहार,
भाई की उम्मीद बहन का प्यार,
मुबारक हो आपको रक्षा बंधन का त्योहार ।


 किसी के जख्म पर चाहत से पट्टी कौन बांधेगा
अगर बहनें नहीं होंगी तो राखी कौन बांधेगा
(मुनव्वर राना)

अयां है अब तो राखी भी चमन भी गुल भी शबनम भी
झमक जाता है मोती और झलक जाता है रेशम भी
तमाशा है अहा हा-हा गनीमत है ये आलम भी
उठाना हाथ प्यारे वाह-वा टुक देख लें हम भी
तुम्हारी मोतियों की और ज़री के तार की राखी
(नजीर अकबराबादी)

जिंदगी भर की हिफ़ाज़त की कसम खाते हुए
भाई के हाथ पे इक बहन ने राखी बांधी
(अज्ञात)


बहनों की मोहब्बत की है अज्मत की अलामत
राखी का है त्यौहार मोहब्बत की अलामत
(मुस्तफा अकबर)

राखियां ले के सिलोनों की बरहमन निकलें
तार बारिश का तो टूटे कोई साअत कोई पल
(मोहसिन काकोरवी)

गुलशन से कोई फूल मयस्सर न जब हुआ
तितली ने राखी बांध दी कांटे की नोक पर
(अज्ञात)

आस्था का रंग आ जाए अगर माहौल में
एक राखी जिंदगी का रुख बदल सकती है आज
(इमाम आजम)

या रब मिरी दुआओं में इतना असर रहे
फूलों भरा सदा मिरी बहना का घर रहे
(अज्ञात)

अदा से हाथ उठते हैं गुल-ए-राखी जो हिलते हैं
कलेजे देखने वालों के क्या क्या आह छिलते हैं
कहाँ नाज़ुक ये पहुंचे और कहाँ ये रंग मिलते हैं
चमन में शाख पर कब इस तरह के फूल खिलते हैं
जो कुछ खूबी में है उस शोख-ए-गुल-रुख्सार की राखी
(नजीर अकबराबादी)


या रब मिरी दुआओं में इतना असर रहे
फूलों भरा सदा मिरी बहना का घर रहे
(अज्ञात)

साल में आता है एक बार राखी का त्यौहार,
मानते है भाई बहन देते है, एक दुसरे को प्यार और उपहार।

बहन ने भाई को बांधा है प्यार,
कच्चा है धागा पर रिश्ते है पक्के,
यही होते है भाई-बहन के रिश्ते सच्चे।

 लाल गुलाबी रंग में झूम रहे संसार,
सूरज की रोशनी और खुशियों की बहार,
चांद की चांदनी और अपनों का प्यार,
बधाई हो आपको यह राखी का त्यौहार।

 खुबसूरत एक रिश्ता तेरा मेरा है,
जिस पे बस खुशियों का पहरा है,
नजर ना लगे कभी इस रिश्ते को
क्योंकि दुनिया का सबसे प्यारा भाई मेरा है।

आज का दिन बहुत खास है
बहना के लिए बहुत कुछ मेरे पास है
तेरे सुकून की खातिर ओ बहना
तेरा भाई हमेशा तेरे पास है।

 वो बचपन की शरारते, वो झूलों पे खेलना
वो मां का डांटना, वो पापा का लाड
पर एक चीज जो इन सब से खास है
वो है मेरी प्यारी बहन का प्यार।

आपके लिये मेरा यह दिल
यही दुआ करता है की,
कामयाबी आपके कदम चूमे
और आप हमेशा जिंदगी में कामयाब हों।

आया है एक जश्न का त्यौहार,
जिसमे होता है भाई बहन का प्यार,
चलो मनाये रक्षा का ये त्यौहार।

याद आता है अक्सर वो गुजरा हुआ जमाना,
तेरी मीठी सी आवा में भाई कहकर बुलाना,
वो सुबह स्कूल के लिए तेरा मुझको जगाना,
अब क्या करे बहना यही है जिन्दगी का तराना।

रिश्तों में रुपयों का दखल अब आए ना,
क्या दिया क्या पाया मन न भरमाये,
प्यार से बड़ा जग में और कुछ नहीं है होता,
बहना को भाई और बहन को ना कभी भुलाये।