लाइव टीवी

Happy Sawan 2022 Wishes Hindi Shayari, Images: इन शानदार शायरियों के जरिए दें सावन की शुभकामनाएं

Updated Jul 14, 2022 | 09:11 IST

Happy Sawan 2022 Wishes Shayari in Hindi, Sawan Ki Hardik Shubhkamnaye Wishes Hindi Shayari, Images, Quotes: सावन के महीने की शुरुआत इस वर्ष आज यानी 14 जुलाई से हो रही है। इस मौके पर आप इन शायरियों के जरिए भी बधाई दे सकते हैं।

Loading ...
Sawan, Sawan, happy Sawan, happy Sawan, Sawan shayari in hindi, Sawan wishes shayari in hindi, happy Sawan shayari in hindi, happy Sawan shayari in hindi, happy Sawan wishes shayari in hindi, Sawan wishes images, Sawan quotes, happy Sawan wishes in hindi
मुख्य बातें
  • सावन का महीना 14 जुलाई से शुरू हो रहा है
  • सावन के महीने में भगवान शंकर को जल अर्पित करने और पूजा की परंपरा है
  • सावन के महीने में श्रद्धालु रुद्राभिषेक भी करते हैं

Happy Sawan 2022 Wishes Hindi Shayari, Images, Messages: सनातन धर्म में सावन का महीना अत्यंत शुभ माना गया है। ये पूरा सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित होता है। सावन हरियाली के साथ भगवान शंकर की विशेष अराधना का भी प्रतीक होता है। इस महीने सावन की शुरुआत आज यानी 14 जुलाई से हो रही है। आप इस मौके पर सावन की शुभकामना संदेश और तस्वीरें भेज सकते हैं। आप इन शायरियों के जरिए सावन के बधाई संदेश भेज सकते हैं। 

Sawan 2022 Puja Vidhi, Mantra, Samagri, Aarti in Hindi: Read here

अब के सावन में शरारत ये मिरे साथ हुई
मेरा घर छोड़ के कुल शहर में बरसात हुई
गोपालदास नीरज

झड़ी ऐसी लगा दी है मिरे अश्कों की बारिश ने
दबा रक्खा है भादों को भुला रक्खा है सावन को
साइल देहलवी

सावन की रुत आ पहुंची काले बादल छाएंगे
कलियां रंग में भीगेंगी फूलों में रस आएंगे
सागर निजामी

Horoscope Today, 14 July 2022

बरसती आग से कुछ कम नहीं बरसात सावन की 
जला कर ख़ाक कर देती है दिल को रात सावन की 

उठी हैं काली काली बदलियाँ क्या तुम न आओगे 
गुज़र जाएगी क्या तन्हा भरी बरसात सावन की 
राजेन्द्र नाथ रहबर

सावन में घबरा जाता है 
दिल मेरा सहरा जाता है 

Panchang Today, 14 July 2022

असल सफ़र है वहाँ से आगे 
जहाँ तलक रस्ता जाता है 
परवीन कुमार अश्क

आंख बरसी है तिरे नाम पे सावन की तरह
जिस्म सुलगा है तिरी याद में ईंधन की तरह
मुर्तजा बरलास

आया सावन का महीना नज़र आया झूला
दिल को भाया मिरी आंखों में समाया झूला
अख्तर शीरानी

किसी की ख़ातिर हो फूल सावन 
मिरे लिए तो बबूल सावन 
न जाने कब था ये पानी पानी 
है इस बरस धूल धूल सावन 
तस्लीम नियाजी

बरसा है अश्कों का सावन भी दिल की अंगनाई में 
फूल खिले हैं ग़म के कितने आज मिरी तन्हाई में 

सावन का महीना भी है बारिश भी नहीं है 
सूखे हुए खेतों पे नवाज़िश भी नहीं है 

Also Read: Happy Sawan 2022 Wishes Images, Quotes: इन शुभेच्छा संदेशों के साथ भर दें अपनों के जीवन में खुशियां, देखें कोट्स, मैसेजेस और तस्वीर

हर गाम पे तूफ़ाँ का तसलसुल है मिरे साथ 
पैरों में अभी तक मिरे लग़्ज़िश भी नहीं है 
खालिद रहीम


शिव की भक्ति से नूर मिलता है
सबके दिलों को सुकून मिलता है
जो भी लेता है दिल से भोले का नाम
उसे भोले का आशीर्वाद जरूर मिलता है।

भोलेनाथ की बनी रहे आप पर छाया
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया
मिले आपको वो सब अपनी जिंदगी में
जो कभी किसी ने नहीं पाया

भोले की भक्ति में मुझे डूब जाने दो
शिव के चरणों में शीश झुकाने दो
आई है शिवरात्रि मेरे भोले बाबा का दिन
आज के दिन मुझे भोले के गीत गाने दो

शिव की बनी रहे आप पर छाया
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया
मिले आपको वो सब अपनी जिंदगी में
जो कभी किसी ने भी न पाया

Also Read: Happy Sawan 2022 Wishes Images, Status: सावन के पावन महीने को अपनों के लिए बनाएं और भी खास, यह कोट्स भेजकर करें उन्हें विश

शिव की शक्ति से
शिव की भक्ति से
खुशियों की बहार मिले
महादेव की कृपा से
आप सब दोस्तों को जिंदगी में प्यार मिले

मंदिर की घंटी, आरती की थाली,
नदी के किनारे सूरज की लाली।
जिंदगी लाए खुशी की बहार,
मुबारक हो आपको सावन का का त्यौहार

शिव की बनी रहे आप पर छाया
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया
मिले आपको वो सब अपनी जिंदगी में
जो कभी किसी ने भी न पाया