- योग शरीर को स्वस्थ रखने का एक सशक्त माध्यम है
- योग दिवस हर साल 21 जून को मनाया जाता है
- योग दिवस के मौके पर आप संदेश,तस्वीरें बधाई के तौर पर भेज सकते हैं
Happy Yoga Day 2022 Quotes with Images in Hindi: योग दिवस हर साल 21 जून को मनाया जाता है। सात साल पहले यानी साल 2015 में अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में इतिहास में दर्ज हुई जब भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर संयुक्त राष्ट्र ने 21 जून को अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने का आह्वान किया और देखते ही देखते दुनिया के तमाम देश इस मुहिम में शामिल हो गए।
भारत सहित दुनिया भर में 21 जून को योग दिवस का त्यौहार मनाया जाता है और सभी इसमें बढ़ चढ़कर शिरकत करते हैं। आप योग दिवस के कोट्स,सुविचार और शुभकामना संदेश भेजने के लिए इन तस्वीरों और संदेशों के सहारा ले सकते है।
पढ़ें- योग दिवस के मौके पर अपनों को भेजें शुभकामनाएं, इन तस्वीरों से करें प्रेरित
Happy Yoga Day 2022 Quotes
योग एक धर्म नहीं है। योग शरीर, मन और आत्मा को एकीकृत करने का विज्ञान है।
योग का नियमित अभ्यास कराये, जीवन को खुशहाल और स्वस्थ बनाये।
हर रोग को अब तोडना है, योग से नाता जोड़ना है।
जो करेगे योग, नही छुएगे उन्हें फिर कोई रोग।
योग दिवस मनाना है योग के जरिये रोगों को दूर भगाना है
जिसने योग अपनाया। रोग को हमेशा के लिए दूर भगाया।
सभी बीमारियों का उपचार योग और स्वस्थ जीवन शैली में निहित है
नहीं होती है उनको बीमारी, जो योग करने की करते समझदारी
कौन करता है रोग से प्यार, रोग अपनाये जीवन में लाये बहार
जो योग अपनायेगा, वह रोगों को दूर भगाएगा
योग दिवस खास बनाये, योग करने की आदत बनाये
रोग उसी भागे दूर, जो अपनाये योग जरुर
हर दिन योग कीजिये, अपने सारे रोग भगाए
दुनिया को खुशहाल बनाये, चलो चले योग अपनाये
सुबह – शाम अब करिए योग, नहीं निकट आएगा कोई रोग
रोग मुक्त जीवन जीने की हो चाहत, रोज अपनाये योग करने की आदत
योग का नारा है, भविष्य अब हमारा है
उसी का जीवन बेहतर बनेगा, जो हर दिन योग करेगा
सारी दुनिया ने माना है, योग से बिमारियों को भगाना है
जिन पर है बिमारियों का घेरा, उनके साथ है योग का सहारा
जीवन को खुशहाल बनाना है तो योग को हर हाल में अपनाना है।
जो करेगे रोग योग, फिर उन्हें नही होंगे रोग.
जो योग करता है वह रोग मुक्त रहता है।
जो लोग यो अपनाते है वे रोग दूर भगाते है।
स्वयं को बदलो तो यह जग बदलेगा
योग से सुखमय हर दिन निकलेगा
योग है स्वास्थ्य के लिए लाभकारी
योग रोगमुक्त जीवन के लिए गुणकारी
योग हमारी कमियों पर प्रकाश डालता है
खामियां दूर करने का रास्ता तलाशता है
जो करते हैं योग, उन्हें नहीं छूते रोग
बनकर योगी, खुद से दूर भगाओ रोग
योग का मतलब है जोड़ना, खुद में ऊर्जा को समाहित करना
शरीर, मन और आत्मा को मजबूत और खूबसूरत बनाना
रोगमुक्त जीवना जीने की हो चाहत
नियमित योग करने की डालो आदत
अगर चाहते है आपके शरीर से दूर रहे रोग,
तो सुबह-सुबह आप आदत डाले करने की योग.
बेतहाशा दौड़ रही जिंदगी को निरोग बनाया जाएँ,
व्यस्त जिंदगी से कुछ पल के लिए योग किया जाएँ।
शांति की प्राप्ति अच्छे स्वास्थ्य से होती है,
अच्छे स्वास्थ्य की प्राप्ति योग से होती है
स्वस्थ जीवन जीना जिंदगी की जमा पूंजी
योग करना रोगमुक्त जीवन की कुंजी।
स्वयं को बदलो तो यह जग बदलेगा
योग से सुखमय हर दिन निकलेगा
योग दिवस की बधाई
योग है स्वास्थ्य के लिए लाभकारी
योग रोगमुक्त जीवन के लिए गुणकारी
योग को धर्म से ना जोड़े
यह कल्याण का विज्ञान है
योग इंसान का ऐसा दोस्त है,
जो बीमारी से लड़ता रहता है
योग प्रकृति का वरदान है,
जिसने अपना लिया वो महान है
जो करते हैं योग, उन्हें नहीं छूते रोग
बनकर योगी, खुद से दूर भगाओ रोग
हैप्पी योगा डे
रोगमुक्त जीवन जीने की हो चाहत
नियमित योग करने की डालो आदत
योग है स्वास्थ्य के लिए लाभकारी
योग रोगमुक्त जीवन के लिए गुणकारी
योग वह प्रकाश है जो एक बार जला दिया जाये तो कभी कम नहीं होता है।
अत: जितना अच्छा आप अभ्यास करेंगे, लौ उतनी ही उज्जवल होगी।