- बॉलीवुड एक्ट्रेसेज को भाया सीक्विन साड़ी ट्रेंड
- आप भी कुछ टिप्स की मदद से कैरी कर सकती हैं सीक्विन साड़ी
- शादी सीजन के लिए ट्राय करें ये लुक
शादी सीजन की शुरुआत होने वाली है। शादी फंक्शंस में स्टाइलिश दिखने के लिएआपको भी लेटेस्ट ट्रेंड के बारे में जानकारी होना जरूरी है। इन दिनों सीक्विन साड़ी बॉलीवुड डीवाज की फेवरेट बनी हुई है। दीपिका पादुकोण, काजोल, करीना कपूर खान, जान्हवी कपूर समेत कई एक्ट्रेसेज सीक्विन साड़ी में नजर आ रही हैं। आप भी शादी सीजन के लिए इसे कैरी कर सकती हैं।
अगर आप ये सोचकर परेशान हैं कि सीक्विन साड़ी को कैसे स्टाइल किया जाए, तो हम इसमें आपकी मदद करते हैं। इसके लिए आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। हम आपको बताते हैं कि सीक्विन साड़ी के साथ आपके हेयरस्टाइल से मेकअप तक, क्या चीज कैसी होनी चाहिए...
ब्लाउज
ब्लाउज डिजाइन काफी कुछ आपके कंफर्ट पर निर्भर करती है। इसके साथ वैसे स्लीवलेस या फुल स्लीव्ज ब्लाउज अच्छा लगेगा। फुल स्लीव्ज बिल्कुल फिटेड होनी चाहिए या आप केप स्लीव्ज भी ट्राय कर सकती हैं। जरूरी नहीं है कि आप इसके साथ सीक्विन ब्लाउज ही पहने, आप कुछ और भी ट्राय कर सकती हैं। इसी तरह आप मैचिंग या कॉन्ट्रास्टिंग भी अपने हिसाब से चुन सकती हैं।
मेकअप
अगर इसके साथ आप हैवी आईमेकअप चाहती हैं तो बाकी मेकअप लाउड न रखें। आप दीपिका की तरह साड़ी के मैचिंग का आईशैडो चुन सकती हैं। लेकिन इसके साथ न्यूड लिपस्टिक लगाए। वरना सब कुछ बहुत ज्यादा लगने लगेगा। वहीं अगर बात नॉर्मल आईमेकप कर रही हैं तो रेड, वाइन जैसे डार्क कलर की लिपस्टिक लगा सकती हैं।
हेयरस्टाइल
सीक्विन साड़ी के साथ आप अपने बालों को खुला रखेंगी तो ये बेहद खूबसूरत लगेंगे। लेकिन अगर आपको लगता है कि इससे आपकी साड़ी का लुक छिप रहा है तो आप एक लो या मिडिल बन बना सकती हैं। हाई बन इसके साथ अच्छा नहीं लगेगा।
फुटवेयर
सीक्विन साड़ी के साथ आप मैटेलिक या मैचिंग फुवेयर पहन सकती हैं। हील्स की प्रिफर करें, क्योंकि साड़ी के साथ फ्लैट्स अच्छी नहीं लगेंगी।
जूलरी
सीक्विन साड़ी के साथ जूलरी को बिल्कुल लाइट रखें। क्योंकि ये साड़ी अपने आप में ही काफी हैवी लगने लगेगी। आप इसके साथ हल्का चोकर कैरी कर सकती हैं। अगर आप चाहे तो नेकलेस छोड़कर सिर्फ ईयररिंग्स ही कैरी करें।
क्लच
अगर आप हैंडबैग कैरी करना चाहती हैं तो सीक्विन साड़ी के साथ क्लच लें। ये आपकी साड़ी के मैचिंग या कॉन्ट्रास्टिंग हो सकता है। इसके साथ मैटेलिक क्लच कैरी करें।
तो देर किस बात की, इस शादी सीजन आप भी सीक्विन साड़ी से बन जाएं स्टार। और अपनी स्टाइलिश सेलेब फेवरेट साड़ी में शाइन करें।