- गंदी कंघी रूसी और खुजली की वजह बन सकती हैं
- बालों को स्वस्थ रखने के लिए कंघी को साफ रखना बेहद जरूरी होता है
- इन आसान टिप्स की मदद से आप गंदी कंघी को मिनटों में साफ कर सकते हैं
How to clean a Comb: खूबसूरत बाल किसे पसंद नहीं होते है। हर कोई खूबसूरत बाल पाने के लिए तरह-तरह की ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करता है। लेकिन कई बार हम ऐसी छोटी-छोटी गलतियां कर बैठते है, जिसका सीधा असर हमारे बालों पर पड़ता है। जैसे- गंदी कंघी का इस्तेमाल करना। यदि आप बालों को स्वस्थ रखने के लिए कंघी की सफाई हमेशा करते रहें, तो आपके बाल हमेशा हेल्दी रह सकते हैं। तो आइए आज हम आपको गंदी कंघी को साफ करने का आसान तरीका बताते हैं।
अधिकांश लोग कंघी करने के बाद उसकी साफई नहीं करते हैं। कंघी में फंसे हुए बाल आपके बालों को नुकसान पहुंचा सकता हैं। यदि आप कंघी करने के बाद हमेशा उसे साफ करें, तो आपके बाल हेल्दी रह सकते हैं। कंघी को साफ करने के लिए किसी पिन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
गंदी कंघी को साफ करने के लिए आप सॉफ्ट ब्रश का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह ब्रश कंघी के कोनों में आसानी से घुसकर जमी हुई गंदगी को बाहर निकाल सकती है।
गंदी कंघी आपके बालों को कमजोर और बेजान बना सकती हैं। ऐसे में कंघी को साफ रखने के साथ-साथ उसे कीटाणुरहित बनाना भी बेहद जरूरी होता हैं। आप अपनी कंघी को कीटाणुरहित बनाने के लिए डिसइंफेक्टिंग लिक्विड या सिरके का इस्तेमाल कर सकते हैं।
बालों को स्वस्थ रखने के लिए हफ्ते में कम से कम 2 बार कंघी की सफाई जरूर साफ करें।