लाइव टीवी

Kadhai Cleaning Tips: ऐसे करें जली हुई कड़ाही की सफाई, दिखेगी एकदम नई जैसी

Updated May 16, 2022 | 21:03 IST

Kadhai Cleaning Tips: यदि आपकी कड़ाही बहुत जल गई है, तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, ये आसान ट्रिक आपकी कड़ाही को फिर से नए जैसा बना देगी। 

Loading ...
जली हुई कड़ाही को साफ करने आसान तरीका
मुख्य बातें
  • अधिकांश घरों में खाना बनाने में एलुमिनियम या स्टील की कड़ाही का ही इस्तेमाल किया जाता हैं
  • स्टील या एलमुनियम की कड़ाही अक्सर जल जाती हैं
  • इस आसान ट्रिक से आप मिनटों में जली हुई कड़ाही को नए जैसा बना सकते हैं

how to clean kadai in hindi: अधिकांश घरों में खाना पकाने के लिए एलमुनियम या स्टील की कड़ाही का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में रोजाना खाना पकाने से इसमें काले दाग पड़ जाते हैं। जिन्हें साफ करने में काफी मेहनत लगता है। लेकिन फिर भी यह साफ नहीं हो पाता है। क्या आप भी इस तरह की समस्या से परेशान है। अगर हां, तो अब आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। यह आसान ट्रिक आपके कड़ाही  को मिनटों में चमका कर पहले जैसा बना देगा।

जली हुई कड़ाही को साफ करने आसान तरीका
STEP 1
जली हुई कड़ाही को साफ करने के लिए सबसे पहले आप एक बड़ी कड़ाही में 3-4 गिलास पानी डाल दें।
STEP 2
अब उसमें नींबू का रस, नमक, 1 चम्मच मीठा सोडा और डिश वॉश डालकर उसमें जली हुई कड़ाही को रखकर गर्म करें।
STEP 3
जब पानी अच्छी तरह से खोल जाए, तो उसमें से जली हुई कड़ाही को निकालकर अलग रख लें।
STEP 4
जब कड़ाही हल्की ठंडी हो जाए, तो उसे साफ करें। कुछ ही मिनटों में आपकी जली हुई कड़ाही पहले की तरह चमक उठेगीं।
STEP 5
यदि आपकी कड़ाही बहुत ज्यादा गंदी हो गई हो, तब आप पानी में आधी चम्मच कास्टिक सोडा भी डाल दें। इससे आपकी कड़ाही बहुत जल्द चमक उठेगीं।
STEP 6
कास्टिक सोडा का इस्तेमाल करते समय हाथों में हमेशा ग्लव्स पहनें।