लाइव टीवी

CC Cream: गर्मियों में परफेक्ट होती है सीसी क्रीम, घर पर ही ऐसे करें तैयार

Updated Jul 09, 2022 | 06:03 IST

CC Cream: सीसी क्रीम स्किन को सुंदर बनाने के साथ-साथ धूप से भी बचाता है। इसे बनाने में भी न तो ज्यादा समय लगता है और न ही ज्यादा सामग्री। ऐसे में आप बाजार में उपलब्ध सीसी क्रीम की जगह घर पर भी सीसी क्रीम बना सकते हैं।

Loading ...
CC Cream
मुख्य बातें
  • गर्मियों के लिए परफेक्ट है सीसी क्रीम
  • सीसी क्रीम त्वचा को धूप से भी बचाती है
  • सीसी क्रीम के त्वचा के लिए फायदे

CC Cream: मेकअप को और बेहतर बनाने के लिए सीसी क्रीम का इस्तेमाल किया जाता है। हालांकि, कुछ लोग जो ज्यादा मेकअप नहीं करना चाहते, वो ज्यादा सीसी क्रीम का इस्तेमाल करते हैं। वैसे तो बाजारों में बहुत सी सी क्रीम उपलब्ध हैं, लेकिन आप घर पर भी सीसी क्रीम बना सकती हैं। सीसी क्रीम को 'कलर कॉम्प्लेक्शन' के रूप में भी जाना जाता है। ये क्रीम मुख्य रूप से त्वचा की रंगत में सुधार लाने के लिए किया जाता है। वैसे तो बाजार में भी कई तरह की सीसी क्रीम मिलती है, लेकिन आप इसे चाहे, तो घर पर भी बना सकती हैं। तो चलिए आपको बताते हैं सीसी क्रीम को बनाने की विधि के बारे में-

घर पर सीसी क्रीम को आसानी से कम समय में ही करें तैयार

सीसी क्रीम के फायदे

सीसी क्रीम को बनाने की विधि के बारे में जानने से पहले ये जान लीजिए कि इसके क्या-क्या फायदे होते हैं। चलिए बताते हैं आपको-

  • सीसी क्रीम त्वचा को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाती है।
  • फोटोएजिंग के लक्षणों को कम करती है।
  • नो मेकअप लुक देती है।
  • ज्यादा मेकअप किए बिना ये आपको अच्छा लुक देती है।
  • हल्की होने की वजह से इससे स्किन के पोर्स भी बंद नहीं होते हैं।

Also Read - Tips For Applying Kajal: आंखों में काजल लगाते समय फैल जाता है, तो अपनाएं ये आसान टिप्स

सीसी क्रीम बनाने की विधि

आवश्यक सामग्री-

  • मॉइस्चराइजर आधा चम्मच
  • एलोवेरा जेल एक फुल टी स्पून
  • फाउंडेशन
  • सनस्‍क्रीन
  • ब्लश पाउडर (मनपसंद शेड)
  • कॉम्पैक्ट पाउडर

Also Read : Face Scrub At home: घर पर बने घरेलू फेस स्क्रब के इस्तेमाल से खोई चमक आएगी वापस, जानें कैसे करें यूज

सीसी क्रीम बनाने की विधि

सीसी क्रीम बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में 1 चम्मच मॉइस्चराइजर डालें। फिर इसमें एलोवेरा जेल मिलाएं। फिर ब्लश पाउडर, फाउंडेशन, और सनस्क्रीन मिला लें। इन सभी सामग्री को अच्छे से मिलाकर क्रीमी तौर पर तैयार कर लें और लीजिए, आसान तरीके से तैयार है आपकी सीसी क्रीम। हालांकि, क्रीम लगाने से पहले इसे हाथ पर टेस्ट कर लें, तभी चेहरे पर लगाएं। ये क्रीम आपकी त्वचा सुंदर बनाकर धूप से बचाता है। होममेड सीसी क्रीम की खासियत ये होती है कि इसे बनाने में ज्यादा वक्त नहीं लगता और आप इस कभी भी बनाकर इस्तेमाल करने के लिए स्टोर कर सकते हैं।

(डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। क‍िसी भी तरह के ब्‍यूटी रुटीन से पहले एक्‍सपर्ट की सलाह जरूर लें।)