लाइव टीवी

DIY Rose water: ब्‍यूटी से सेहत सुधारने तक में काम आता है रोज वॉटर, देखें घर पर गुलाब जल बनाने का तरीका

Updated Apr 06, 2021 | 17:30 IST

गुलाब जल में बड़ी खूबी यह है कि यह नेचुरल होने की वजह से स्किन को किसी भी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाता है। कुछ लोग इसका इस्तेमाल टोनर के रूप में करते हैं तो कई लोग फेसपैक के रूप में करते हैं।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspBCCL
गुलाब जल के फायदे
मुख्य बातें
  • जब भी स्किन केयर की बात आती है तो गुलाब जल का नाम इसमें सबसे पहले शामिल किया जाता है।
  • कुछ लोग इसका इस्तेमाल टोनर के रूप में करते हैं।
  • गुलाब जल हमारी त्वचा को बहुत फायदा पहुंचाता है।

जब भी स्किन केयर की बात आती है तो गुलाब जल का नाम इसमें सबसे पहले शामिल किया जाता है क्योंकि गुलाब जल के इस्तेमाल से आप अपनी त्वचा को तरोताजा रख सकती है इसका इस्तेमाल फेसमास्क के साथ, टोनर के रूप में, स्कीन क्लीन करने के लिए किया जाता है जो हमारी त्वचा को बहुत फायदा पहुंचाता है। वहीं गुलाब जल घर में तैयार किया जाए तो बात ही कुछ और है यदि आप भी चाहते है घर में गुलाब जल बनाना तो इस लेख में जान सकते हैं कि कैसे कुछ आसान प्रक्रिया से आप घर में गुलाब जल तैयार कर सकते है तो आइए जानते है गुलाब जल बनाने की आसान विधि।

घर पर गुलाब जल बनाने का तरीका

-सबसे पहले फ्रेश गुलाब के फूल लें अब इन्हें सबसे पहले इनकी पंखुड़ियों को अलग-अलग कर लें।
-अब एक बर्तन में दो कप साफ (पानी पीने का पानी) लीजिए और इसे अच्छी तरह गर्म कर लीजिए। साथ ही गुलाब की पंखुड़ियों को भी साफ पानी से धो लीजिए।
-अब गर्म पानी में साफ गुलाब की पंखुड़ियों को डाल कर अच्छी तरह से उबलने दें।
-आप देखेंगे की गुलाब की पखुड़ीयां कुछ समय बाद सफेद रंग की हो जाएंगी और धीरे- धीरे अपना रंग छोड़ने लगेंगी।
-अब इसे छान लीजिए और एक साफ बौतल में भरकर रख लें इसे आप फ्रिज में भी रख सकते हैं
-तो लीजिए तैयार है घर में बना गुलाब जल इसका इस्तेमाल आप अपनी ब्यूटी केयर में कर सकती है।

गुलाब जल के फायदे

- यह त्वचा की नमी को बरकरार रखने में मददगार है।
- यह त्वचा पर मौजूद दाग-धब्बों को साफ करने में सहायक है।
- यह एक बेहतरीन क्लींजर है।
- यह त्वचा में निखार लाने में सहायक है।
- यह एक नेचुरल टोनर है।
- यह डार्क सर्कल दूर करने का भी अच्छा उपाय है।
-इसे बनाना आसान है।
-परफेक्ट त्वचा के लिए बिल्कुल सही है।

गुलाब जल के नुकसान
-बहुत लंबे समय तक नहीं रखा जा सकता है।
-फूल से एलर्जी वाले लोगों के लिए नुक्सानदायक हो सकता है।