लाइव टीवी

Woolen Clothes Care Tips: जानें घर पर ऊनी कपड़े धोने का सही तरीका, जिससे बनी रहे उनमें चमक हमेशा 

Updated Dec 18, 2019 | 08:01 IST |

Winter clothes cleaning: ऊनी कपड़ों की चमक हमेशा बनी रहे इसलिये इनको धोने का सही तरीका जानना जरूरी है। इससे यह लंबे समय तक चलते हैं। 

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspGetty Images
how to wash winter clothes,
मुख्य बातें
  • ऊनी कपड़ों को निकालने के बाद दो से तीन दिन तक तेज धूप दिखाएं
  • स्वेटर को हमेशा हल्के हाथों से साफ करें
  • लेदर जैकेट को साफ करने से पहले उस पर लगे लेबल को पढ़ें

इन दिनों ठंड काफी तेजी के साथ बढ़ रही है। ऐसे में हमारी अलमारियों में रखे गर्म कपड़े अब निकलना शुरू हो गए हैं। स्‍वेटर, शॉल या फिर जैकेट को आप ऐसे तो नहीं पहन सकते इसलिये इन्‍हें एक बार धूप दिखाना जरूरी होता है। 

ऊनी कपड़ों को पहनने से पहले एकबार धोना भी चाहिये। क्‍योंकि इससे आ रही कीटनाशक की दवा की गंध दूर हो जाती है। सर्दियों में ऊनी कपड़ों को धोने का तरीका काफी लोग नहीं जानते हैं। आगर आप भी उनमें से एक हैं तो हम आपको यह जानकारी देने में मदद करेंगे... 

जानें घर पर ऊनी कपड़े धोने का सही तरीका

  • ऊनी कपड़ों को निकालने के बाद दो से तीन दिन तक धूप दिखाएं। 
  • स्‍वेटर-शॉल में यदि कोई खाने पीने का दाग नजर आ रहा हो तो उसे टिश्यू पेपर की मदद से साफ कर लें। 
  • धूप दिखा कर यदि स्‍वेटर से गंध निकल जाए तो उन्हें किसी माइल्ड सर्फ या ऊनी कपड़ों को धोने वाले लिक्विड सोप में कुछ देर के लिए भिगों दें।
  • ऊनी कपड़ों को धोने के लिये कभी भी गर्म पानी का प्रयोग न करें। 
  • स्वेटर को हमेशा हल्के हाथों से साफ करें। वॉशिंग मशीन में धोने से ऊनी कपड़ों की चमक खराब हो जाती है। साथ ही कपड़े के रेशे बाहर निकल आते हैं। स्वेटर की बुनाई भी खुल सकती है।
  • कभी भी स्वेटर को तेज धूप में न सुखाएं। स्‍वेटर को धोने के बाद उसे हल्के से निचोड़ कर धूप में फैला दें। 
  • ऊनी कपड़ों को गलती से भी ड्रायर में न डालें।

कैसे करें लेदर जैकेट की सफाई 
सर्दियों में लेदर जैकेट का अपना अलग ही टशन होता है। इसे साफ करने का सही तरीका आपको जरूर पता होना चाहिये। लेदर जैकेट को साफ करने से पहले उस पर लगे लेबल को पढ़ें। फिर उस पर से दाग धब्‍बों को हटाने के लिये लेदर क्लीनर या फिर किसी गीले कपड़े का हल्‍का हल्‍का प्रयोग करें। लेदर जैकेट की चमक बरकरार रखने के लिए समय-समय पर पॉलिश कराए।